मकरोनिया में विशाल निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ अयोजन

विशाल निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित।

सागर। नगर पालिका मकरोनिया अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 9 में सुंदरलाल श्रीवास्तव मेमोरियल हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में नि शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया।

नेत्र शिविर में करीब 175 से 200 लोगों ने पहुंच कर परीक्षण कराकर स्वास्थ्य लाभ अर्जित किया।
शिविर का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष ने किया।
शिविर आयोजक अजय श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार के शिविर विगत कई वर्षों से लगातार लगाए जा रहे हैं निशुल्क शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य गरीब असहाय लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना है.

शिविर में आधुनिक मशीनों से नेत्र परीक्षण बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अंजली वीरानी पटेल ने किया एवं नेत्र रोगियों को आखों की देखभाल से संबधित महत्वपूर्ण परामर्श देते हुए बताया कि डायबिटीज़, हाई बी.पी. एवं हाई मायोपिया के मरीज़ों में क्या क्या नेत्र सम्बन्धित बीमारियाँ हो सकती हैं एवं इन मरीज़ों में समय समय पर रेटीना परीक्षण क्यों ज़रूरी है।
डॉ अंजलि वीरानी पटेल ने बताया कि शिविर में मरीज़ों में रिफ़्रैक्टिव एरर,ड्राई ऑय डिसीज़, वर्नल कंजंक्टिविटिस, मोतियाबिंद,अनुवाशिंक बीमारी- कोलोबोमा, फ़्थीसिस बल्बी आदि देखने मिले।
सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण में डॉक्टर लखन पटेल बीपी शुगर का टेस्ट कराया और स्वस्थ रहने के संबंध में सलाह दी।

शिविर को सफल बनाने में विशेष सहयोग डॉ उमेश पटेल व अंकित श्रीवास्तव ने किया।

शिविर में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक, पार्षद कपिल कुशवाहा, बलवंत ठाकुर, विवेक सक्सेना, नरेन्द्र ठाकुर ,बसंत श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, डॉ जयराम पटेल,जी एस भास्कर एवं सुन्दर लाल श्रीवास्तव मेमोरियल हायर सेकंडरी स्कूल का स्टाफ एवं जैन चश्मा घर वाले सन्मति जैन आदी मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया।

चैनल एडिटर गजेन्द्र ठाकुर- 9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top