सागर का सुकून अभियान के अंतर्गत साफ-सुथरी झील देख कर मिलेगा मन को सुकून

सागर का सुकून अभियान के अंतर्गत साफ-सुथरी झील देख कर मिलेगा मन को सुकून

सागर।  अब वह दिन दूर नहीं जब सागर झील का पानी साफ सुथरा दिखने लगेगा जिससे हमारी मां को सुकून मिलेगा   इसके लिए नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री द्वारा झील में फैली जलकुंभी को अभियान के रूप में साफ करने के लिए प्रयास किया जा रहा हैं और सुबह से ही तालाब से जलकुंभी निकालने का काम शुरू हो जाता है और स्वयं आयुक्त भी झील किनारे आकर जलकुंभी निकाल रहे श्रमिकों का उत्साह वर्धन करते हैं और उन्हें कम समय में अधिक से अधिक काम करने के लिए मार्गदर्शन भी देते हैं नतीजतन एलिवेटेड कॉरिडोर के एक ओर तालाब के बहुत बड़े हिस्से में जलकुंभी निकली जा चुकी है और पानी साफ-सुथरा दिखने लगा है उसके बाद एलिवेटेड कॉरिडोर के दूसरी ओर पहले से फैली जलकुंभी को निकालने का काम तेजी से किया जा रहा है और संभावना है कि एक सप्ताह में इस स्थान से भी जलकुंभी साफ हो जाएगी।     जलकुंभी निकालने के कार्य के दौरान एक और मैन्युअल और छोटी नाव के माध्यम से श्रमिक जलकुंभी को निकाल कर किनारे लगा देते है तो किनारो से उसे उठाने हेतु मशीन और छोटी वाहनों की मदद से उसे बाहर फेंकने का काम किया जा रहा है ताकि वह वापस झील में न जाए।    इस संबंध में नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने बताया कि-लाखा बंजारा झील को साफ सुथरा बनाने के लिए तेजी से सफाई कर चल रहा है और जल्दी झील साफ सुथरी और स्वच्छ दिखेगी

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top