तीन पीढ़ियां एक साथ पहुंची मतदान केंद्र
सागर। सागर लोकसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक- 48, संजीवनी बाल विद्यालय, तिलकगंज में तीन पीढ़ियां एक साथ मतदान केंद्र पहुंचीं। यहां 75 वर्षीय मैना जैन कई बीमारियों से ग्रसित होने के बावजूद अपने बेटे ( राजेश सिंघई) बहू ( दीपा सिंघई ) और पोती के साथ मतदान केंद्र पहुंची, जहां तीनों ने अपने मताधिकार का उपयोग कर अपना फर्ज निभाया। मैना जैन ने बताया कि आज उनका जन्म दिवस भी है। जन्म दिवस के मौके पर देश के प्रति मतदान रूपी कर्तव्य निभाने का मौका मिलना ही उनके लिए सबसे अच्छा तोहफा है। मतदान करने के बाद मैना जैन ने अन्य लोगों से भी मतदान करने की अपील की।
ख़ास ख़बरें
- 18 / 09 : सागर में लोकायुक्त की कार्यवाई के बाद ठेकेदार संगठन ने कार्यपालन अभियंता चौहान के खिलाफ सौपा पत्र
- 18 / 09 : गौरनगर, जैन मंदिर के पास चोरी करने वाले आरोपियो को सागर पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल
- 18 / 09 : परिवहन विभाग प्रदेश भर में इन वाहनों के विरूद्ध चलायेगा विशेष प्रर्वतन अभियान
- 18 / 09 : सागर में मेडिकल दुकानों पर छापामार कार्यवाही, नकली दवाओं..
- 18 / 09 : महिला से बोला हवलदार फ्लाइट, होटल बुक कर देता हूं, ऑफर देने वाला डान्सिंग कॉप पर कार्यवाई की गाज गिरी
तीन पीढ़ियां एक साथ पहुंची मतदान केंद्र

KhabarKaAsar.com
Some Other News