निगम आयुक्त बाइक पर सवार होकर गलियों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले 

निगम आयुक्त बाइक पर सवार होकर गलियों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले 

सागर। आम रास्तों के साथ-साथ वार्डों के भीतरी भागों में भी सफाई व्यवस्था मजबूत हो, इसलिए नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री द्वारा वार्ड की भीतरी गलियों में बाइक पर बैठकर सफाई व्यवस्था का अवलोकन करने पहुंचते हैं ,ऐसा ही मंगलवार को प्रातः जब सफाई व्यवस्था एवं नगर निगम द्वारा किए जा रहे अन्य निर्माण कार्यों का अवलोकन करने निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री निकले तो उन्होंने साबूलाल मार्केट से बाइक पर बैठकर काजी मुहाल होते हुए श्याम भंडार की कुलिया से बड़े बाजार तक पहुंचे, इस दौरान उन्होंने श्याम भंडार की कुलिया में चल रहे पाइपलाइन बिछाने के कार्य का अवलोकन किया और संबंधित को कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिये साथ ही गलियों की सफाई के साथ-साथ नालियों की भी साथ-साथ सफाई करने के निर्देश दिए ताकि इनमें बहने वाले पानी में रूकावट ना हो उसके पश्चात उन्होंने लौटकर वसेता वाली कुलिया की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और साबूलाल मार्केट और बसेता वाली गली के बीच बहने वाले नाले की सफाई को देखा जिसमें बड़ी संख्या में डिस्पोजल और अन्य सामग्री फेंक देने के कारण नाले के पानी का बहाव अवरुद्ध ना हो जिसको देखते हुए उसकी सफाई कराने के संबंधित दरोगा को निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने कटरा बाजार में निर्माणाधीन डीडी कंपलेक्स के कार्यों का भी अवलोकन किया और संबंधित निर्माण एजेंसी को शेष निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने राहतगढ़ बस के आसपास की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए ।

निगमायुक्त करेंगे समस्त नालों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण–निगमायुक्त  राजकुमार खत्री द्वारा गुरुवार से नगर निगम और स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ प्रातः नाला सफाई कार्य और जल भराव के संभावित स्थानों का भ्रमण किया जाएगा,जिसके तहत जल भराव की स्थिति ना बने इसके लिए क्या कार्य योजना बनाई गई है उसकी मौके पर समीक्षा करेगे ताकि वर्षापूर्व जल भराव की समस्या ना हो इसलिए उससे निपटाने के इंतजाम पहले से कर लिए जाएं। बकाया निगम करो की वसूली हेतु वार्डों में लगेंगे शिविर–निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने बकाया निगम करो कि वसूली हेतु वार्डों में शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि जनता को बकाया करों को जमा करने उनके वार्ड या वार्ड के आसपास ही करो को जमा करने की सुविधा मिल सके। शिविर की शुरूआत डी डी कंपलेक्स से करने के राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए हैं साथ ही शिविरों का कार्यक्रम तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा है

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top