अवैध गांजा के पेड बाडे में लगाये हुए आरोपी थाना मालथौन पुलिस की गिरफ्त में
सागर/ मालथाैन। दिनांक 13.05.2024 को मालथौन पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम परसोन में आरोपी भूपेन्द्र खंगार अपने बाडे में अवैध मादक पदार्थ गांजा के पेड लगाये है जो मुखबिर की सूचना की तस्दीकी पर आरोपी भूपेन्द्र पिता कन्छेदी खंगार निवासी ग्राम परसोन के बाडे से 17 नग हरे गीले मादक पदार्थ गांजे के पेड वजनी करीब 3 किलो 680 ग्राम कीमती करीब 20000 रूपये के जप्त किये गये है। वक्त वापसी पर आरोपी भूपेन्द्र खंगार के विरूध्द अपराध क्रमांक 154/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द किया गया आरोपी को गिर० कर बंद हवालात किया गया जिसे आज दिनांक 14.05.24 को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
आरोपी को पकडने व अवैध गांजा जप्ती की कार्यवाही में निरीक्षक योगेन्द्रसिंह दांगी, उनि रूपकिशोर जोरम, प्रआर. 737 देवनारायण, आर. 1553 जयसिंह जाट, आर. 65 जयसिंह कुर्मी, आर. 1803 स्वदेश परिहार, आर. 1540 जयराम आर. चालक 593 अमित शुक्ला, म.आर. 867 सुषमा पटैल की सराहनीय भूमिका रही।