Sagar: पुलिस की जुआ सट्टा अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाई
सागर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी जिले में आदतन आरोपीयो/फरार ईनामी आरोपियों, अवैध, सट्टा, शराब, मादक पदार्थों एवं हथियारों के विक्रय/परिवहन करने वालो पर कार्यवाही हेतु धरपकड करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सागर यश बिजौरिया से मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक नवीन कुमार जैन के नेतृत्व में सउनि ज्योतिकिरण, मप्रआर शशि शिल्पी, प्रआर वृजेन्द्र सिंह, प्रआर ऋषिराज चौबे, आरक्षक अरविन्द्र अहिरवार, आरक्षक संतोष रैकवार, आरक्षक हेमंत सिंह ठाकुर, आरक्षक विनय, आरक्षक रामकृष्ण, आरक्षक अजय सिंह परमार, आरक्षक केदार, आरक्षक अजय गौंड की टीम बनाई गई। जिनके द्वारा निम्न कार्यवाही की गई।
(01)- दिनाँक 21.05.2024 को मुखबिर द्वारा अवैध शराब विक्रय की प्राप्त सूचना पर रेड कार्यवाही कर
पुरव्याऊ टौरी क्षेत्र से आरोपी संदीप चौरसिया पिता स्व. लक्ष्मन प्रसाद चौरसिया निवासी पुरव्याऊ पुलिस
लार्डन के पास सागर के कब्जे से 22 पाव देशी मशाला मदिरा कीमती 2200/- रू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा
34(1) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 151 जा. फौ. की कार्यवाही
कर पेश किया गया। (02-) दिनॉक 21.05.2024 को मुखबिर द्वारा अवैध शराब विक्रय की प्राप्त सूचना पर रेड कार्यवाही कर पुरव्याऊ टौरी क्षेत्र से आरोपी अंकित नामदेव पिता मुन्ना उर्फ संतोष नामदेव निवासी काली तिगड्डा पुरव्याऊ थाना कोतवाली सागर के कब्जे से 23 पाव देशी मशाला मदिरा कीमती 2300 /- रू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 151 जा.फौ. की कार्यवाही कर पेश किया गया।
(03)- दिनाँक 21.05.2024 को मुखबिर द्वारा प्राप्त ताश-पत्तों से दाव लगाकर हार-जीत कर जुआ खेलने की सूचना पर रेड कार्यवाही कर तिलकगंज क्षेत्र से (1) पंकज उर्फ टटोले रैकवार पिता सीताराम रैकवार निवासी दयानंद वार्ड थाना कोतवाली सागर, (02)- चाँद खॉन पिता सुन्नू खॉन निवासी तिलकगज वार्ड कोतवाली, (03)- फहीद खॉन पिता जावेद खॉन निवासी शनीचरी थाना गोपालगंज सागर, (04)- रशीद खॉन पिता शेख बाबू निवासी शनीचरी थाना गोपालगंज सागर (05)- हिमालय विश्वकर्मा पिता महेश विश्वकर्मा निवासी शुक्रवारी वार्ड थाना कोतवाली सागर, (06)-टिंकल सेन पिता मनोज निवासी तिलकगंज वार्ड थाना कोतवाली सागर के कब्जे से कुल 3870/- रूपये तथा 52 तास पत्ते जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबंद्व कर विवेचना में लिया गया। आरोपी पंकज टटीले के विरूद्व शांति भंग करने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 151 जा. फौ. की कार्यवाही कर पेश किया गया जहाँ से माननीय न्यायालय के आदेश से आरोपी को केन्द्रीय जेल सागर में निरूद्व कराया गया। जिला सागर में आरोपियों के विरूद्व धरपकड की कार्यवाही हेतु अभियान जारी है।
चैनल एडिटर गजेंद्र ठाकुर- 9302303212