Sagar: निर्माण कार्य से असंतुष्ट लोगो ने कर दिया सड़क पर चक्काजाम, 2 घण्टे रहा यातायात बाधित

सागर। शहर के परकोटा इलाके में अचानक यहाँ के रहवासियों ने मुख्य सड़क पर चक्काजाम कर दिया और लोग सड़कों पर आ गए वजह थी कि शहर के बीचों बीच पुराने बस स्टैंड से परकोटा तक स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई जा रही सड़क निर्माण में लोगो पाइप लाइन तोड़ दी गई और जब इसकी कोई सुनवाई नही हुई तो आज रहवासियो से परकोटा मुख्य सड़क पर चक्काजाम कर दिया,करीब 2 घंटे तक इलाके के लोगों ने सड़क को बंद कर दिया और स्मार्ट सिटी के कार्यो का जमकर विरोध किया,इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई।

दरअसल सागर में स्मार्ट सिटी ने विकास के नाम पर शहर की क्या दुर्दशा की है यह तो शायद शहर की जनता बखूबी जानती होगी और अब स्मार्ट सिटी के इन विकास कार्यो का सड़को पर भी खुलकर विरोध सामने आया है जी हां शहर बीचों बीच पुराने बस स्टैंड से लेकर परकोटा तक स्मार्ट सिटी द्वारा सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है,जिसके चलते 4 दिन पहले खुदाई में यहाँ सड़क के नीचे डली करीब 50 से 60 रहवासियो पाइप लाइन को तोड़ दिया गया,शिकायत के बाद जब कोई सुनवाई नही हुई तो आज सुबह परकोटा और लजपतपुरा वार्ड के रहवासियों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया,और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की, रहवासियो का कहना है कि बीते 4 दिन पहले सड़क निर्माण के चलते उनके करीब 50 से 60 नालों की पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया,जिसके चलते चार दिनों से उनके घरों में पानी नहीं पहुंचा है जिससे लोग काफी परेशान हो रहे है।
वही शिकायत के बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो आज रहवासियो ने चक्काजाम कर दिया और स्मार्ट सिटी और निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,
इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों लंबी लंबी कतारे लग गई,वही चक्काजाम के दौरान कोई भी प्रशानिक अधिकारी मौके पर नही पहुँचा इससे लोगो ने और जमकर नाराजगी दिखाई बहरहाल सागर में जगह जगह स्मार्ट सिटी ने विकास के नाम जो काम किए उनका अब सड़को पर खुलकर विरोध सामने आने लगा हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top