Sagar News: जिला प्रशासन के बस स्टैंड विस्थापित करने के निर्णय का जनसेवक मनी सिंह गुरोंन ने किया स्वागत

जिला प्रशासन के बस स्टैंड विस्थापित करने के निर्णय का जनसेवक मनी सिंह गुरोंन ने किया स्वागत

सागर। सागर जिला प्रशासन ने शहर में बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने के लिए वर्तमान में शहर के बीचों बीच संचालित बस स्टैंड को विस्थापित करने का आदेश जारी किया है, इस आदेश के मुताबिक मोती नगर में बने नए बस स्टैंड और आईटीओ के पास बने नवीन बस स्टैंड से अब सभी बसों का संचालन किया जाएगा, यह आदेश आज सोमवार 13 मई से लागू होगा अब कोई भी बस शहर के अंदर नहीं घुसेगी इस निर्णय के बाद एक तरफ जहां यातायात का दबाव कम होगा तो वहीं दूसरी तरफ शहर प्रदूषण मुक्त भी होगा,जिला कलेक्टर दीपक आर्य के इस निर्णय का सतनाम वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष जन सेवक मनी सिंह गुरोंन ने स्वागत करते हुए इसे एक अच्छी पहल बताया है, जनसेवक मनी सिंह का कहना है की वर्तमान में शहर में सैकड़ो बसों का आवा गमन होता है, इससे यातायात का दबाव बढ़ता है और हादसों की आशंका भी बनी रहती है।

शहर के बाहर से इन यात्री बसों का संचालन शुरू होने के बाद काफी हद तक यातायात व्यवस्था दुरुस्त होगी और प्रदूषण भी कम होगा जनसेवक मनी सिंह ने जिला प्रशासन के निर्णय का आमजन से भी समर्थन करने की अपील की है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top