पुलिस ने पकड़ा बड़ा जुआ फड़ पकड़ा पुलिस अधीक्षक ने दिए थे सीधे आदेश
सागर। पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारी को जिले में किसी भी प्रकार के जुआ सट्टा नही होने देने हेतु निर्देशित किया गया था, इसी क्रम में मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर जुए सट्टे की जानकारी प्राप्त करने हेतु समस्त प्रकार के प्रयास किये जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि, इसी के परिणाम स्वरूप एसडीओपी देवरी को दिनांक 13.05.24 को जरिये मुखबिर से विश्वशनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि कस्वा गौरझामर में भुजबल लोधी द्वारा जुआ फड का संचालन किया जा रहा है, जिस पर श्री लोकेश कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सागर के निर्देशन में अनुविभाग देवरी के थाना गौरझामर अंतर्गत संचालित जुआ फड़ पर कार्यवाही के क्रम में मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु एसडीओपी देवरी द्वारा अनुविभाग के थाना महाराजपुर, थाना केसली एवं थाना गौरझामर के बल से तत्काल 04 टीमों का गठन करते हुये। मौके पर घेराबंदी करके दबिश दी गई, जिसमें भुजबल लोधी पिता राजाराम लोधी उम्र 42 साल निवासी नयापुरा गौरझामर के घर की दहलान में करीव 20-25 व्यक्ति हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए मिलने पर फड़ एवं आरोपीयो के कब्जे से 60180 रू., 16 मोबाईल फोन, 02 फोरव्हीलर कुल कीमत 1700180 रुपये जप्त किये जाकर, आरोपीयान (1) भुजबल लोधी पिता राजाराम लोधी उम्र 42 साल निवासी नयापुरा गौरझामर, (2) विक्रम पिता गोरेलाल सेन उम्र 35 साल निवासी सुरखी (3) मुन्ना पिता गनपत चौरसिया उम्र 56 साल निवासी देवरी (4) आनंद पिता हैनात सिंह ठाकुर उम्र 26 साल निवासी गौरझामर (5) मुकेश पिता देवरी सेन उम्र 38 साल निवासी गौरझामर (6) पुष्पेन्द्र पिता लक्ष्मण सिंह लोधी उम्र 26 साल निवासी नन्ने गांव नरसिंहपुर (7) रामकुमार पिता शुग्रिव राय उम्र 46 साल निवासी देवरी (8) दशरथ पिता प्रहलाद लोधी उम्र 36 साल निवासी केरपानी नरसिंहपुर (9) परसोत्तम पिता मेर सिंह लोधी उम्र 35 साल निवासी केरपानी नरसिंहपुर (10) पुष्पेन्द्र पिता रघुराज लोधी उम्र 27 साल निवासी नरसिंहपुर (11) अंशुल पिता मेरसिंह लोधी उम्र 27 साल निवासी नरसिंहपुर (12) पवन पिता भोलाराम सेन उम्र 40 साल निवासी गौरझामर (13) अमन पिता रामसेवक पाल उम्र 26 साल निवासी सुरखी (14) पप्पू पिता नन्ने खान उम्र 40 साल निवासी सुरखी (15) परसोत्तम पिता रामप्रसाद लोधी उम्र 48 साल निवासी नरसिंहपुर (16) पवन पिता मुरलीधर पाल उम्र 35 साल निवासी सुरखी (17) देवेन्द्र पिता भूपत लोधी उम्र 32 साल निवासी गौरझामर (18) राजकुमार पिता मणीराम मेहरा उम्र 19 साल निवासी नरसिंहपुर (19) बलराम पिता खलक सिंह लोधी उम्र 55 साल निवासी नरसिंहपुर के विरूद्ध थाना गौरझामर में अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त कार्यवाही में टीम नंबर 01. थाना प्रभारी महाराजपुर उनि. मिनेश भदौरिया, आर. 380 धर्म, आर 1259 विपिन आर 259 परमानंद थाना महाराजपुर टीम नंबर 02, सउनि. खिलान सिंह, म. प्रआर. 798 गीता तिवारी, मआर. 735 पूजा थाना केसली, टीम नंबर 03. सउनि. प्रताप सिंह, प्रआर 191 महेन्द्र पाण्डेय, आर. 955 पंकज पटैल, आर. 1630 रूपेश, आर. चालक 203 शिवम राजपूत एसडीओपी कार्यालय देवरी एवं टीम नंबर 04. सउनि. चंद्रभान पाण्डेय, प्रआर. 960 सुधीर, प्रआर. 951 अनिल, आर. 1632 नरसिंह थाना गौरझामर की अहम भूमिका रही।
चैनल हैड- गजेंद्र ठाकुर- 9302303212