नगरनिगम का कचरा कलेक्शन शुल्क है संविधानेत्तर अर्थात अल्ट्रावायर्स : डॉ सर्वेश जैन
सागर। रविवार दिनांक छब्बीस मई को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग होम एसोसिएशन और आईएमए सागर की संयुक्त बैठक हुई ,जिसमें सभी वक्ताओं ने सागर नगरनिगम के इस भारी भरकम टैक्स का विरोध करने का निर्णय लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सागर ब्रांच के अध्यक्ष डा सर्वेश जैन ने बताया की एक सेवा के लिए बार बार शुल्क नहीं वसूला जा सकता जबकि नागरिक यदि इनकम टैक्स और जीएसटी जैसे समग्र टैक्स दे रहा है ।
जिस प्रकार एक बार रोड टैक्स लेने के बाद टोल टैक्स लेना गैर संवैधानिक है ,उसी तरीके से जब एक बार प्रॉपर्टी टैक्स के माध्यम से कचरा कलेक्ट करने का शुल्क ले लिया तो ,पुनः डोर टू डोर कलेक्शन के नाम पर नहीं लिया जा सकता है ।
म्युनिसिपैलिटी को यदि हर सेवा का अलग से शुल्क दिया जाए तो इनकम टैक्स और जीएसटी लगाना बंद कर देना चाहिए।
हर वो बात जो किसी सरकारी दफ्तर से छप कर आए वो पत्थर की लकीर नही होती
प्राइवेट अस्पताल होना किसी देश के सरकारी अस्पतालों के संसाधन विहीन होने की निशानी होता है ,ऐसे में प्राइवेट चिकित्सा को लो कॉस्ट रखने के लिए सब्सिडी की अवश्यकता है, बेरहम टैक्स व्यवस्था की नहीं,
बैठक में डॉ संजीव मुखार्या, डॉ मनीष झा , डॉ एसएस खन्ना, डॉ सौरभ शुक्ला व बड़ी संख्या में डॉक्टरों का जमावड़ा था।
चैनल एडिटर गजेंद्र ठाकुर- 9302303212