Sagar News: कुएं में मिली थी महिला की लाश, हत्या का पुलिस में किया खुलासा

महुआखेड़ा में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले 70 वर्षीय महिला के शव मामले का पुलिस ने किया खुलासा
महिला की हत्या कर शव कुएँ में फेंका था,आरोपी गिरफ्तार

सागर।  जिले की सुरखी थाना अंतर्गत आने वाली बिलहरा चौकी के ग्राम महुआखेड़ा में 7 मई की रात 9:00 बजे 70 वर्षीय कुंवर बाई शौच के लिए घर से पास गई थी जो काफ़ी देर तक लौटकर नहीं आई तो परिजनों ने खोज बीन शुरू की, इसी बीच महिला का शव गांव के कुएं में मिला सूचना मिलने पर बिलहरा चौकी पुलिस मौक़े पर पहुंची, जहाँ कुएँ के पास पानी से भरा लौटा और महिला की साड़ी मिली जिससे पुलिस को मामला संदिग्ध लगा तुरंत ही वरिष्ठ अधिकारियों को दी सूचना दी जिस पर श्रीमान एसडीओपी महोदय रहली, सुरखी थाना प्रभारी एव सागर से एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सागर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक तिवारी जी के निर्देशन में श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लोकेश कुमार सिन्हा जी के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच शुरू की, पुलिस को महिला के हाथ में पीतल की तीन चूड़ियां मिली जबकि परिजनों ने 4 बताई थी, कुएँ के आस पास से पुलिस को एक शर्ट भी मिली थी, घटना दिनांक से ही गांव का बकरी चराने वाला अरविंद पाल पिता बीरबल पाल उम्र 34 साल नहीं दिख रहा था साथ ही घटना दिनांक को जिन चार लोगो ने बैठकर शराब पी थी उनसे भी पूछताछ किया जो तीन लोगो ने घनटा स्थल पर मिली शर्ट की पुष्टी की कि यह शर्ट अरविन्द्र पाल की है जिस पर पुलिस को उस पर शक हुआ। इसी बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत सिर मे आई चोट से होना पाया गया पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र सक्रिय किए, इसी बीच पुलिस कों अरविंद की लोकेशन जंगल में मिली पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में अरविंद ने हत्या करना स्वीकार किया। अरविंद ने बताया महिला आए दिनों से गालियां देकर भला बुरा कहती थी,जिससे वह परेशान था इसी बीच घटना दिनांक को भी बृद्ध महिला ने उसे गालियां दी थी, उसी के कारण जब महिला शौच के लिए जा रही थी, और अरविंद शराब के नशे में था मौका मिलते ही महिला का गला दबाया महिला से छीनाझपटी में उसके चेहरे पर खरोच भी आई, जो महिला ने चिल्लाने की कोशिस की तो आरोपी ने वही पर पडा पत्थर उठाकर महिला के सिर व चहरे में मारा और बृद्ध महिला को घसीटकर कुआ में फेक दिया जो घटना के समय आरोपी शर्ट को कंधे पर डाले हुये था जो मौके पर गिर गई थी आरोपी से पूछताछ पर महिला क हाथ की चूडी भी बरामद की गई है जिसे आरोपी के घर से जप्त की गई अरविन्द उसे सोने की समझ कर घर ले आया था, घटना मे प्रयुक्त पत्थर की बरामदगी भी की जा चुकी है। पुलिस ने आरोपी अरविंद पर हत्या साक्ष्य छुपाने का के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया है।

पूरे मामले के खुलासा में थाना प्रभारी सुरखी निरीक्षक विनोद विनायक करकरे, चौकी प्रभारी बिलहरा अभिषेक पटेल, प्रधान आरक्षक दिनेश सिंह, आरक्षक अंकित, रामप्रकाश, विनय एवं कर्मवीर की अहम भूमिका एव सराहनीय सहयोग रहा।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top