बरोदिया नोनागिर पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह
सागर । जिले के खुरई विधानसभा के बरोदिया नोनागिर गांव में शनिवार रात को विवाद के दौरान एक युवक की हत्या हो गई थी वहीं रविवार शाम मृतक राजेंद्र अहिरवार की भतीजी अंजना ने एंबुलेंस से कूद कर जान दे दी थी।
वही 1 साल युवती के भाई की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी तब दिग्विजय सिंह बड़ोदिया नोनागिर गांव पहुंचे थे और 9 माह पहले रक्षाबंधन पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने युवती अंजना से राखी बंधवाई थी इसके चलते अंतिम संस्कार में शामिल होने बरोदिया नोनागिर गांव पहुंचे हैं। दिग्विजय सिंह दोपहर करीब ढाई बजे मृतक अंजना अहिरवार के घर पहुंचे वह पीड़ित परिवार से घटना के संबंध में अभी चर्चा कर रहे हैं इसके बाद वह अंतिम यात्रा में भी शामिल होंगे।