Sagar: चाचा की मौत के बाद शव को घर ले जा रही भतीजी ने शव वाहन से छलांग लगा कर दी जान

Sagar: चाचा की मौत के बाद शव को घर ले जा रही भतीजी ने शव वाहन से छलांग लगा कर दी जान

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के खुरई ग्रामीण अंतर्गत बरोदिया नौनागिर गांव में आज दो घटनाक्रम में चाचा भतीजी की मौत हो गई । दो पक्षों के झगड़े में कल शनिवार को चाचा की मौत हो गई। आज पीएम के बाद शव लेकर एंबुलेंस से जा रही भतीजी ने एंबुलेंस से कूदकर अपनी जान दे दी। इस परिवार के हत्याकांड से राजनेतिक हलचल बढ़ी है। पिछले साल बरोदिया नौनागिर में इसी अहिरवार परिवार में एक हत्या हुई थी। जिसमे न्याय दिलाने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह गांव में आए थे और यह घटनाक्रम चर्चा में आया था। बरोदिया नोनागिर गांव में पुराने मामले में राजीनामा करने की बात को लेकर दो पक्षों में शनिवार रात जमकर विवाद हो गया। इस दौरान आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर राजेंद्र पिता रामसेवक अहिरवार पर भी हमला कर उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल पप्पू रजक और राजेंद्र अहिरवार को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद राजेंद्र अहिरवार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल सागर रेफर किया गया। जहां से उसे भोपाल रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही आज तड़के उसकी मौत हो गई।

एंबुलेंस से कूदी भतीजी

इस घटना के बाद मृतक राजेंद्र अहिरवार की भतीजी अंजना अहिरवार अपने चाचा के शव वाहन में बैठकर अपने गांव जा रही थी। तभी रास्ते में वह चलते हुए शव वाहन से कूद गई। जिससे उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार इस युवती ने खुरई में केके पैलेस के पास शव वाहन से कूद गई। उसे सिर-पैर व अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई थी। उसे जिला अस्पताल लाए जहा पर उसकी मौत हो गई। इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा का कहना है की पुराने विवाद के राजीनामा को लेकर ये पूरा घटनाक्रम हुआ है जिसमे पहले चाचा राजेंद्र अहिरवार की धारदार हथियार से हत्या और फिर भतीजी अंजना ने शव वहां से कूदकर आत्महत्या कर ली इन दोनो मामले की जांच की जा रही है राजेंद्र अहिरवार के मामले में आधा दर्जन लोगो पर मामला दर्ज किए गए है लड़की की मौत की जांच की जा रही है

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top