बरोदिया नौनागिर पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पीड़ित परिवार की राहुल गांधी से कराई बात 

बरोदिया नौनागिर पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पीड़ित परिवार की राहुल गांधी से कराई बात 

 सागर। खुरई के बरोदिया नौनगर में पिछले साल हुई नितिन अहिरवार की हत्या के गवाह राजेन्द्र की हत्या और दूसरी गवाह अंजना की संदिग्ध मौत पर पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान,कहा प्रदेश में दलित होना पाप हो गया। बुंदेल खंड में दलितों की स्थिति बहुत खराब। इस पूरे मामले में सीबीआई जांच को लेकर कोर्ट जाने की बात कही। खुरई के बरोदिया नौनगर गांव में पिछले साल हुई नितिन अहिरवार की हत्या के प्रमुख गवाहों में से राजेन्द्र अहिरवार की हत्या और उसकी भतीजी अंजना की संदिग्ध मौत को लेकर यह गांव अब राजनैतिक अखाड़ा बन गया है। सोमवार के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आये थे और अपनी मुंह बोली बहिन को सांत्वना देने पहुंचे थे। आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और मुकेश नायक सहित बड़े नेता पहुंचे। मृतक राजेन्द्र और अंजना के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुये न्याया दिलाने का भरोसा दिलाया। साथ ही कहा कि वे स्वयं इस मामले को न्यायालय में ले जाकर सीबीआई की मांग करेंगे। मृतिका अंजना के भाई की राहुल गांधी से बात कराई। जिसमें राहुल गांधी ने पूरा न्याय दिलाने की बात कही। पत्रकारों को बताते हुये कहा कि मप्र में कानून के नाम पर जंगल राज चल रहा है। बरोदिया में एक अहिरवार परिवार पर अत्याचार हो रहा है। बहिन के छेड़खानी के मामले में परिवार ने राजीनामा नहीं किया तो उसके भाई नितिन की पीट पीटकर हत्या कर दी। मां को निर्वस्त्र कर अपमान किया। नितिन की हत्या के मुख्य गवाह की भी हत्या कर दी। दूसरी गवाह की शव वाहन से कूदकर संदिग्ध मौत हो गई। कहा कि प्रदेश में दलित होना पाप हो गया। अनुसूचित जाति के परिवार का साथी होना अभिषाप हो गया है। मुख्यमंत्री से मांग की है कि इसी सीबीआई जांच कराये। कांग्रेस भी न्यायालय के माध्यम से सीबीआई जांच की मांग करेगी। 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top