आप्थाल्मिक सोसायटी का ग्लूकोमा विषय पर सी.एम.ई. आयोजित हुई
MP। सागर डिविजनल आप्थाल्मिक सोसायटी (एसडीओएस) द्वारा 4 मई 2024 को होटल दीपाली में ग्लूकोमा विषय पर सी.एम. ई. आयोजित की गई। एसडीओएस की सचिव डॉ. अंजली विरानी ने बताया कि ग्लूकोमा आंखों के लिए एक घातक बीमारी है जो आखों की रोशनी खत्म कर सकती है इसलिए वर्ल्ड ग्लूकोमा वीक जो कि मार्च १०–१६ मनाया जाता है, में इसकी चर्चा की जाती है एवं इसके इलाज के नए नए तरीकों पर लगातार होते रहते शोध पर विचार किया जाता है।
इस सी.एम. ई. में डॉ. अभिषेक जैन, बांसल हॉस्पिटल, डॉ. शुभम नामदेव, इंदिरा नेत्र चिकित्सालय एवं डॉ. इतिशा घिया, पीजी छात्रा, बीएमसी, सागर, ने महत्त्वपूर्ण विषयों पर प्रस्तुति दी जिसमें सागर के सभी नेत्र रोग विशेषज्ञों ने बढ़ चढ़कर चर्चाएं की।
प्रोग्राम में सागर के प्रतिष्ठित नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक सिंघाई, पूर्व प्रेसिडेंट; डॉ प्रवीण खरे, पूर्व सचिव, मध्य प्रदेश आप्थाल्मिक सोसायटी एवं डॉ भरत तोमर, पूर्व प्रेसिडेंट, एसडीओएस को सोसायटी को प्रदेश एवं देश स्तर पर प्रकृष्टता से प्रस्तुत करने के लिए सम्मानित किया गया।
प्रोग्राम में डॉ. विक्रम तोमर, डॉ एस. एस. ठाकुर, डॉ शीला भार्गव, डॉ अर्चना श्रीवास्तव, डॉ राजन केशरवानी, डॉ सर्वेश जैन, डॉ अमनदीप चावला, डॉ सारिका चौहान, डॉ रोशी जैन, पीजी छात्र–छात्राएं सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ आर. डी. गायकवाड, वर्तमान प्रेसिडेंट, एसडीओएस, ने दिया, मंच संचालन पीजी ने एवं आभार डॉ अंजली विरानी पटेल (सचिव) ने माना।