अब सागर शहर के बीच नहीं दिखेंगी यात्री बसें पुराने बस स्टैंडो से नहीं होगा बस संचालन
13 मई से शुरू होंगे दोनों नवनिर्मित बस स्टैंड
सागर। सागर नगर में नगरवासियों को ट्रेफिक के दबाव से मुक्ति हेतु जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक दिनांक 19 फरवरी, 2024 में लिये गये निर्णय अनुसार एवं परिवहन व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु आरटीओ कार्यालय के समीप स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड कमांक-1 एवं भोपाल रोड पर स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड क्रमांक-2 से ही बस संचालन सोमवार 13 मई से शुरू कर दिया जाएगा
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक आर्य ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए है
शहर में विशेष वाहन जैसे सिटी बस, स्कूल बस, एम्बूलेंस, शासकीय वाहन एवं नगर दण्डाधिकारी सागर से अनुमति प्राप्त वाहनों को छोड़कर समस्त यात्री बसों का संचालन डॉ. हरीसिंह गौर मुख्य बस स्टेण्ड एवं प्राईवेट बस स्टेण्ड से समाप्त करते हुये दिनांक 13.05.2024 से नवनिर्मित बस स्टेण्ड कमांक 1 एवं 2 से किया जावेगा। उक्त आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 की कार्यवाही की जावेगी।यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
दोनों नए बस स्टैंड
आरटीओ कार्यालय के समीप स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड कमांक-1 एवं भोपाल
रोड पर स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड कमांक-2 से बसों का संचालन तय दिनांक से प्रारंभ करवाने हेतु नगर निगम तथा स्थानीय प्रशासन ने पूरी व्यवस्थाएं कर ली है
निगम कमिश्नर ने इन व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि बस स्टैंड संचालन के लिए आवश्यक यात्री सुविधाओं सुरक्षा बस संचालन हेतु आवश्यक सारी व्यवस्थाएं कर ली गई है और सोमवार से ही शहर में विभिन्न शहरों से आने वाली यात्री बसों के रूट भी निर्धारित कर लिए गए है
वही नवीन बस स्टैंडो से बस संचालन से यहां के निवासी भी प्रसन्न है उनका कहना है कि नवीनतम तथा अत्याधुनिक सर्व सुविधायुक्त इन बस स्टैंड बन जाने से आम शहरी लोगो को शहर में भारी वाहनों के खतरे से मुक्ति मिलेगी तथा इन नए बस स्टैंड संचालन से प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे