न्याय की दरकार, रायकवार समाज ने किया धरना प्रदर्शन

न्याय की दरकार, रायकवार समाज ने किया धरना प्रदर्शन

सागर। सागर जिले के बिलहरा में रायकवार समाज की 13 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या के दोषियों के मकानों पर बुलडोजर चलाए जाने एवं उनके विरूद्ध कठोर धाराओं में कार्यवाही करने, बच्ची के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग को रायकवार समाज के द्वारा मंगलवार स्थानीय पुराने बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान समाज के वरिष्ठ जनो ने संबोधित करते हुए कहा है कि 20 अप्रेल को ग्राम बिलहरा से रायकवार (माँझी) समाज की 13 वर्षीय बच्ची को आपराधिक तत्वों द्वारा अगवा कर लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट थाना बिलहरा में परिवारजन द्वारा दर्ज कराई गई थी। बच्ची का शव घटना के दो दिन बाद रानगिर की देहार नदीं में बरामद किया गया। जिसके पोस्टमार्टम से बच्ची की हत्या के साथ बलात्कार की पुष्टि की गई। उक्त घटना का ज्ञापन सागर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को दिया गया था जिस पर शासन प्रशासन के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई जिससे आक्रोश होकर उक्त घटना को लेकर रायकवार समाज में रोष व्याप्त है। जिला प्रशासन से मांग है कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो। वही धना स्थल पर प्रशासन से एसडीएम और सीएसपी मौके पर पहुंचे और तीनों मांगों को लेकर लिखित में आश्वासन दिया जिसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।धरना प्रदर्शन का संचालन उमाशंकर रैकवार जी ने किया

समाज के वरिष्ठ कांशीराम रायकवार ने कहा है कि माझी समाज की बिटिया के साथ जो कृत्य किया गया है वह क्षमा योग्य नहीं है।मोंटी रायकवार दमोह ने कहा है कि सागर जिला प्रशासन ने से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

इस दौरान समाज का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी गोवर्धन रायकवार,बाबूलाल मसाब, राजेंद्र रैकवार,मनमोहन रैकवार ,पहलाद रैकवार,सररु रैकवार , राकेश धुरिया,

मोनू रैकवार, श्रीमती दीप्ति रैकवार,रम्मू रैकवार,चुरामन रैकवार,सुरेश रैकवार, दिनेश रायकवार सुरखी,परसोत्तम मुन्ना चौबे संजय रैकवार, श्रीदास रैकवार,शरद पुरोहित, संजय सहारा ने धरना में आकर अपना समर्थन दिया।

धरना में प्रमुख रूप से मनोज रैकवार ठेकेदार, राजू पहलवान, इंजीनियर उमेश रैकवार, घनश्याम रैकवार रजनी रैकवार,पुष्पा रैकवार,देवेंद्र रैकवार,अमन

रैकवार,कल्ला बिहार, सुमन रैकवार,भगवती रैकवार दिनेश रैकवार,राजेश रैकवार,कंट्रोल वाले विनोद रैकवार रानू रैकवार और सैकड़ो की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top