MP News: सागर हरिसिंह गौर विवि के दूसरे बैच के यह छात्र 7 मई को भोपाल में डालेंगे वोट

सागर के हरिसिंह गौर विवि के दूसरे बैच के छात्र 94 वर्षीय शंभुदयाल गुरु 7 मई को भोपाल में डालेंगे वोट

सागर। सर हरिसिंह गौर विवि सागर के दूसरे बैच के छात्र 94 वर्षीय श्री शंभुदयाल गुरु 7 मई को भोपाल में मतदान करेंगे। सागर के गौरव पुत्र, महान शिक्षाविद डॉ. हरि सिंह गौर द्वारा सागर में विश्वविद्यालय की स्थापना 18 जुलाई 1946 को की गई थी। 15 अगस्त 1947 स्वतंत्रता के 45 दिन पूर्व विश्वविद्यालय में श्री शंभु दयाल गुरु ने प्रवेश लिया था। वह दूसरे बैच के छात्र थे ,जो बाद में भोपाल सरकारी नौकरी के लिए स्थानांतरित हो गए थे।

श्री शंभुदयाल गुरु बताते है कि वे पहले आम चुनाव 1957 से लगातार मतदान कर रहे हैं।श्री गुरु के अनुसार 1 नवंबर 1956 में जब भोपाल राजधानी बनी तब वे नागपुर से भोपाल आए थे। वे तब जनसंपर्क विभाग में सहायक जनसंपर्क अधिकारी थे तथा श्री शंकरदयाल शर्मा के पीआरओ भी रहे।

बाद में जनसंपर्क की नौकरी छोड़ स्टेट गजेटियर्स और स्टेट आर्काइब्स के 14 साल डायरेक्टर रहे। श्री गुरु ने भोपाल के साथ सागर को भी बनते, बसते और विस्तार होते देखा। वो यहां की हर राजनीतिक-सामाजिक घटना के साक्षी हैं। लंबी सरकारी सेवा के बाद शंभुदयाल गुरु भोपाल में अरेरा कॉलोनी में निवास कर रहे हैं । श्री गुरु जाने माने इतिहासकार भी हैं ।

चैनल हेड गजेंद्र ठाकुर- 9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top