MP News: बैंक कर्मचारी ने रची थी साज़िश, 42 लाख की लूट की वारदात का खुलासा

MP News: बैंक कर्मचारी ने रची थी साज़िश, 42 लाख की लूट की वारदात का खुलासा

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में फतेहपुर मध्यांचल ग्रामीण बैंक में कल रात हुई लूट की वारदात में पुलिस को कुछ ही घण्टो के भीतर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने वारदात के तीन आरोपियों को धर दबोचने के साथ लूटी गई करीब 42 लाख की रकम भी बरामद की गई है। इस वारदात में बैंक का कर्मचारी शामिल है जिसने अपने दो दोस्तो के साथ बैंक को लूटने की साजिश रची। कल मंगलवार की रात को मगरोंनथाना क्षेत्र के फतेहपुर के मध्यांचल ग्रामीण बैंक में नकाबपोशों ने हथियारों की नोक पर बैंक से 42 लाख रुपये लूट की थी। इस घटना से सनसनी फेल गई थी। वारदात की खबर लगते ही दमोह एसपी श्रुत कीर्ती सोमवंशी और सागर रेंज के डीआईजी सुनील जैन एएसपी संदीप मिश्रा, एसडीओपी हटा नीतेश पटेल सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। लूट के आरोपियों की तलाश में जिले भर की पुलिस रात में जुटी। पुलिस की रातभर की मेहनत रंग लाई ।चंद घंटों में ही पुलिस ने खुलासा कर दिया। चौकीदार ही निकला मुख्य आरोपी

मध्यांचल ग्रामीण बैंक में घटना के समय सिर्फ चौकीदार रोहित विश्वकर्मा ही मोजूद था। गांव का ही रहने वाला रोहित बैंक की देखरेख करता था। घटना के बारे में उसने बताया था कि उस पर धारदार हथियार से हमला किया और पांच नकाबपोश बैंक से पूरा केश लेकर भाग निकले। चाकू की नोक पर केश रैक खुलवाया और लूट ले गए। इस वारदात के बाद जब पुलिस ने एफएसएल और साइबर सेल आदि की मदद ली और बारीकी से घंटना की विवेचना की और बैंक कर्मी से पूछताछ की तो पूरा खुलासा हो गया। एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि बैंक लूटने में बैंककर्मी रोहित विश्वकर्मा ने ही साजिश रची। उसने अपने गांव के दो दोस्तो को इसमें शामिल किया। चूंकि कुछ दिनों से बैंक में क्लोजिंग राशि अधिक मात्रा में रखा जा रहा था। बैंक द्वारा राशि को मुख्य ब्रांच में जमा नही किया जा रहा था। इसके चलते रोहित ने बैंक लूटने की साजिश रची। कल मंगलवार को भी अधिक राशि थी। जब शाम को सभी बैंक कर्मचारी चले गए तब उसने अपने साथियों के साथ राशि लूटी। पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से लूटी गई करीब 42 लाख की राशि बरामद कर ली है। लूट के बाद दोनो साथी अपने घर पर ही रकम छिपाए हुए थे। एसपी सोमवंशी के मुताबिक आरोपी बैंककर्मी पर कुछ लोगो का उधार बाकी था। इस कारण उसने घटना को अंजाम दिया। इसके साथ ही बैंक में क्लोजिंग राशि ज्यादा ही थी। पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पूरी राशि बरामद कर ली है। बैंक के केश रिकार्ड से बरामद राशि का मिलान किया जा रहा है। बैंक लूट में शामिल बैंककर्मी ने खुद अपने शरीर पर कटर से घाव के निशान बनाए, ताकि पुलिस को उसे पर संदेह ना हो। इसके अलावा उसने तीन की जगह पांच आरोपियों के घटना में शामिल होने की बात बताई, ताकि पुलिस गुमराह होती रहे। लेकिन पूछताछ में उसने इस षड्यंत्र को कबूल कर लिया। आरोपी चौकीदार ने पुलिस को यह भी बताया कि बैंक के मैनेजर बैंक में ही लॉकर की चाबी छोड़कर चले गए थे, ताकि पुलिस को मैनेजर पर संदेह हो। मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने बैंक परिसर का मुआयना किया, तो इधर-उधर नोटों की गड्डियां भी नालियां में बिखरी पड़ी मिली. घटनास्थल के पास नाली और सड़क पर नोट की गड्डी मिली। बैंक अधिकारियों ने बताया कि लुटेरों ने बैंक चौकीदार के साथ मारपीट भी की.

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top