नाबालिग लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर पिता और भाई की हत्या, शवों के टुकड़े फ्रीज में भरकर हुई फरार
जबलपुर, मध्य प्रदेश: जबलपुर के सिविल लाइन्स स्थित रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी में 14-15 मार्च की रात एक खौफनाक हत्याकांड का खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को हिरासत में लिया है, जबकि उसका प्रेमी मुकुल सिंह अभी भी फरार है। पुलिस का आरोप है कि नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता और नौ साल के भाई की हत्या की और उनके शवों के टुकड़े कर उन्हें फ्रीज में भरकर फरार हो गई।
पुलिस ने बताया कि यह घटना दो साल पहले की गई कार्रवाई का बदला लेने के कारण हुई। दरअसल, हेड क्लर्क राजकुमार विश्वकर्मा ने दो साल पहले मुकुल सिंह को पॉक्सो मामले में जेल भिजवाया था। जेल से बाहर आने के बाद मुकुल ने राजकुमार से बदला लेने की साजिश रची और राजकुमार की बेटी को अपने साथ मिला लिया।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि जबलपुर पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते नाबालिग लड़की को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, मुकुल सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की आठ टीमें देशभर के विभिन्न शहरों में तलाश कर रही हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी मुकुल सिंह ने हत्या के लिए ऑनलाइन कुल्हाड़ी और अन्य हथियार मंगवाए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद हथियारों को मोतीचूर के जंगल में फेंक दिया था।
पुलिस ने आरोपी मुकुल को पकड़ने के लिए 10 हजार पोस्टर कई शहरों में चिपकाए थे और नेपाल बॉर्डर तक उनकी तलाश की थी। आरोपियों की लोकेशन मुंबई, पुणे, कर्नाटक, गोवा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब और बिहार में भी मिली थी, लेकिन वे हर बार पुलिस को चकमा देने में सफल रहे।
हरिद्वार में संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए नाबालिग लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह अपने प्रेमी मुकुल के साथ हरिद्वार आई थी और पिछले दो महीने से मुकुल उसे विभिन्न शहरों में घुमा रहा था। मंगलवार को हरिद्वार पुलिस ने लड़की को जबलपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। अभियुक्तों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है।