TRP गेम जोन में भीषण आग,24 बच्चो की मौत
राजकोट। गुजरात के राजकोट जिले के टीआरपी गेम जोन में भीषण आग लग गई। फिलहाल मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है। अग्निकांड के कारण पूरा गेमजोन खाक हो गया है। इस हादसे में अब तक 24 बच्चों की मौत हो गई है और 10 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। हादसे के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टीआरपी गेम जोन के मालिक को अरेस्ट कर लिया।
घटना के बाद राजकोट शहर के भाजपा अध्यक्ष मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुझे कुछ मिनट पहले ही इसकी जानकारी मिली थी। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि अंदर कितने लोग फंसे हैं। वहीं अग्निकांड को लेकर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि राजकोट के गेम जोन में लगी आग पर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए गए हैं। घायलों के इलाज के लिए तत्काल निर्देश दिए गए हैं।
पूरी तरह जलकर खाक हुआ गेम जोन
अग्निशमन अधिकारी आईवी खेर ने कहा कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। हमें लापता लोगों के बारे में कोई संदेश नहीं मिला है। हमें अग्निशमन अभियान में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि हवा के वेग के कारण अस्थायी संरचना ढह गई है।
राजकोट के सभी गेमजोन बंद करने का आदेश
टीआरपी गेम जोन में आग लगने की घटना पर फायर स्टेशन अधिकारी आरए जोबन ने कहा कि हम सटीक संख्या के बारे में कुछ नहीं कह सकते। हम दोनों तरफ से शव नीचे ला रहे हैं, तलाशी अभियान जारी है। वहीं गेम जोन में हुई दुर्घटना के बाद प्रशासन ने राजकोट के सारे गेम झोनों को तत्काल रूप से बंद करने का आदेश दिया है जब तक इसकी जांच ना हो तब तक कोई भी गेम जोन चालू नहीं करेगा।