मनवानी फिल्म्स करेगा जिले भर की होनहार छात्राओं का सम्मान 

मनवानी फिल्म्स करेगा जिले भर की होनहार छात्राओं का सम्मान 

सागर। रविंद्र भवन सभागार में मनवानी फिल्म्स सिंधु संस्कार द्वारा आयोजित जुलाई में होने जा रहा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सम्मान समारोह धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसमें जिले की होनहार एवं मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। जिन छात्राओं ने 10 वीं, 12 वीं में 75 % से अधिक अंक हासिल किये हो उन छात्राओं का सम्मान होगा । छात्राएं अपनी मार्कशीट और पासपोर्ट साइज का फोटो मनवानी स्टूडियो गुजराती बाजार पर जमा करें या व्हाट्सप नंबर 7746034772 पर भेज दे । मनवानी फिल्म्स द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नच बलिये सीजन 11 का मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है संस्था डायरेक्टर राजेश मनवानी ने बताया की इस प्रतियोगिता में 5 से 65 वर्ष तक के युवा युवतियां बुजुर्ग भाग ले रहे है ।   फार्म लेने के लिए मनवानी स्टूडियो पर संपर्क कर सकते है मनवानी फिल्म्स के संयोजक समाजसेवी डॉ. सुरेशचंद रावत, मनोज जैन (ढोलक), एड.वीनू राणा, सुरेश मोहनानी, चंद्रकांत भाई पटेल, विशाल पंजवानी, अनिल जसवानी ने बताया की युवाओ के आकर्षण हेतु नच बलिये डांस सिंगिंग, फैशन शो एवं ग्रुप डांस का मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।  सागर शहर व आसपास की उभरती प्रतिभाओ को मंच प्रदान किया जायेगा इसमें जहा युवा अपनी मधुर वाणी और कंठ से सुर ताल लय की प्रस्तुतिया देकर प्रशस्ति पत्र प्राप्त करेंगे। डायरेक्टर राजेश मनवानी ने बताया की इस महत्पूर्ण आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ताओ, पत्रकारों का सम्मान एवं अलंकरण भी डॉ. हरिसिह गौर की नगरी में रविंद्र भवन में किया जायेगा । इस कार्यक्रम का सञ्चालन एड.महेश नेमा, एम.डी.त्रिपाठी करेंगे। निर्मल भोले, सुनील मनवानी, अनिल गंगवानी, शंकर मोटवानी, रवि सुंदरानी, मुकेश परयानी, अनिल लालवानी, आशीष चावला, रुपेश मनवानी ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन की अभिनव योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर मेघावी छात्राओं का सम्मान आदि का अनुशरण करते हुए ऐसे आयोजन किये जा रहे है जिसमे बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन तो मिलेगा ही साथ ही दर्शको को नृत्य एवं गीत की अभिनव प्रस्तुतियों से खासा मनोरंजन भी होगा । 

कार्यक्रम सहयोगी सुश्री सीमा सेन, पाश्र्व गायक सईद खान, ऐश्वर्या दुबे, दीपाली चंदानी, माया जैस्वाल, मोनी मिश्रा, वंदना लालवानी, सुश्री श्वेता ठाकुर, जैसिका सोनी, बेबो शादीजा, दीपा ठाकुर. आस्था आर्य । कार्यक्रम संयोजक डॉ.सुरेशचंद रावत, अजय मोहनानी, राजा आर्य, मनोज जैन ( आदर्श रेसीडेन्सी ), एड.वीनू राणा, अजय पंजवानी, सुरेश मोहनानी, लालाराम मेठवानी । रुपेश मनवानी, प्रियंका मनवानी, अनिल गंगवानी, एम.डी.त्रिपाठी, अर्चना प्यासी, सतीश पाठक, शंकर मोटवानी, निर्मल भोले, सुनील मनवानी, उमेश समैया, वीनू लालवानी, चम्पक भाई जैन, रवि सुंदरानी, मुकेश परयानी, ओम दरयानी, अनिल लालवानी, विनोद आहूजा, सतीश, रंजीत गंगवानी है ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top