राहतगढ़ में बड़े पुल के नीचे मृत अवस्था में मिला तेंदुआ डॉग स्क्वॉड ने मौक़े पर पहुंचकर जांच पड़ताल की
सागर। सागर जिले के राहतगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत बीना नदी के बड़े पुल के नीचे सोमवार को एक तेंदुआ मृत अवस्था में पड़ा देख लोगों ने सूचना वनविभाग को दी। तुरंत ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, और सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर डाग स्क्वाड टीम भी मौके पर पहुंची जिसने जांच पड़ताल की। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मृत तेंदुआ की उम्र लगभग 2 साल है शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है, तेंदुए के शव को पीएम के लिए जबलपुर भेजा है पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल प्रारंभिक तौर पर शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं है जिससे लग रहा है तेंदुआ की शायद पुल से गिरने की वजह से मौत हुई हो हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।