मकरोनिया में अक्षय तृतीया पर हुआ निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ
सागर। मकरोनिया सागर पंचवटी लॉज के सामने श्री अंकित साहू की दुकान के नजदीक निशुल्क शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ बुंदेलखंड विकास समिति के संरक्षक पंडित जनार्दन दुबे सेवानिवृत शिक्षक के द्वारा, पूर्व पार्षद हरलाल साहू के सौजन्य से अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर साहित्यकार एवं कर्मकांडी आचार्य पंडित महेश त्रिपाठी के द्वारा षोडस उपचार विधि से, भगवान हनुमान जी, भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना एवं वरुण देव की आराधना के साथ वेद मंत्र उच्चारण पूर्वक कराया गया। यह इस प्याऊ का 13 वर्ष है शिक्षक जनार्दन दुबे ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में ऋषियों ने बताया है कि कर्तव्य कर्म रूपी स्वधर्म का पालन करना स्वयं की रक्षा करने वाला होता है अतः वैशाख माह में भीषण गर्मी में प्यासे राहगीरों को मटकों के ठंडे जल से तृप्त करना पुण्य कार्य है, जिसे ईश्वरीय प्रेरणा से में गत 12 वर्षों से निरंतर यह सतकार्य कर रहा हूं ल, पूर्व पार्षद हरलाल साहू ने कहा कि भगवान श्री राम लाल हनुमान जी एवं माता गायत्री की असीम कृपा से इस ग्रीष्म ऋतु में प्याऊ के संरक्षण का दायित्व निर्वहन कर मैं अपने को सौभाग्यशाली समझता हूं। अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य पंडित महेश त्रिपाठी ने अक्षय तृतीया का महत्व बताते हुए कहा कि आज के दिवस में किए गए पुण्य का कभी नाश नहीं होता है प्यासे को पानी भूखे को भोजन करना हमारी भारतीय मनीषा में निहित है, हमारे सहपाठी मित्र जनार्दन दुबे एवं समाजसेवी हरलाल साहू का यह पुण्य प्रयास मकरोनियावासियों को शुभ संदेश प्रेरणादाई है इस अवसर पर पत्रकार पवन शर्मा ने कहा कि परशुराम जी के प्रकट उत्सव अक्षय तृतीया पर यह प्याऊ का शुभारंभ ईश्वरीय प्रेरणा ही है। प्याऊ के शुभारंभ में सुनील साहू, पूरनलाल साहू, दुर्गेश साहू, ताम्रकार मास्टर, आशीष, अंकित साहू, प्रकाश पटेल, पंडित ऋगवेद त्रिपाठी, अधिवक्ता भूपेंद्र राठौर शशिकांत पंडित शंकर आदि उपस्थित रहे।