होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

जंगल से तेंदूपत्ता चोरी करने वालों को वन अधिकारियों ने दी समझाईश

जंगल से तेंदूपत्ता चोरी करने वालों को वन अधिकारियों ने दी समझाईश सागर। जिले मे जंगलो से तेंदूपत्ता की तुडाई शुरू होने ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

जंगल से तेंदूपत्ता चोरी करने वालों को वन अधिकारियों ने दी समझाईश

सागर। जिले मे जंगलो से तेंदूपत्ता की तुडाई शुरू होने के साथ ही इनके फड लगने शुरू हो गए हैं। वहीं वन विभाग भी जंगल से अवैध रूप से तेंदूपत्ता तोड़ने को रोकने को लेकर सक्रिय हो गया है। बुधवार को वन अमले ने जैसीनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव के कि जंगलों में तेंदूपत्ता तोड़ रहे ग्रामीणों को सख्त समझाइश देकर तेंदूपत्ता तोड़ने से रोका।

RNVLive

दरअसल दक्षिण वन परिक्षेत्र प्राकृतिक वन संपदा से भरा है और तेंदूपत्ता भी यहां बड़ी तादात में होता है जिसकी चोरी अवैध रूप से स्थानीय ग्रामीणों द्वारा की जाती है। तेंदूपत्ता चोरी को रोकने को लेकर वन मंडल दक्षिण अंतर्गत डीएफओ के निर्देशन में उड़न दस्ता टीम गठित की है, जिसमें डिप्टी रेंजर राकेश तिवारी, वनपाल देवेंद्र परते,चंद्र प्रताप सिंह, राजू सिंह यादव और अन्य स्टाप शामिल है। जो लगातार ग्रामीण अंचलों के जंगलों में पहुंचकर अवैध रूप से तेंदूपत्ता तोड़ रहे ग्रामीणों को समझाइश दे रहे हैं।

RNVLive

उड़न दस्ता टीम ने ग्रामीणों को दी समझाइश

उड़न दस्ता टीम ने दक्षिण वन मंडल डीएफओ के निर्देशन में जैसीनगर वन परिक्षेत्र के बिछुआ,करैया,पड़रई,हिंन्नोद और ओरिया गांव से सटे जंगलों में पहुंचकर तेंदूपत्ता तोड़ रहे ग्रामीणों को तेंदूपत्ता न तोड़ने की समझाइश दी,साथ ही आगे से तेंदूपत्ता तोड़ने पर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही करने की बात कही। वहीं वन अधिकारियों ने बताया कि उड़न दस्ता टीम वनक्षेत्र में अब लगातार सक्रिय रहेगी।

Total Visitors

6187948