पूर्व सैनिकों ने मतदाता जागरूकता के लिए निकाली रैली
सागर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के मार्गदर्शन में पूर्व सैनिकों ने मतदाता जागरूकता के लिए एक रैली का आयोजन किया। यह रैली जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से सिविल लाइन चौराहे तक निकाली गई। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के समस्त वरिष्ठ पूर्व सैनिक पूरे रास्ते मतदाता जागरूकता से संबंधित नारो को लगाते हुए मतदाताओं को 7 मई मतदान दिवस के लिए प्रेरित कर रही थे। श्री पी सी शर्मा सीईओ तथा जिला स्वीप नोडल अधिकारी ने कहा की पूर्व सैनिकों द्वारा नागरिकों को मतदाता जागरूकता के लिए प्रेरित करने का यह कार्य अभिनंदनीव है।
डॉ अमर कुमार जैन सहायक नोडल अधिकारी स्वीप ने कहा कि जिस प्रकार सैनिक हमारे देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं उसी प्रकार मतदाता मतदान करके लोकतंत्र की रक्षा करते हैं।इस रैली में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के कैप्टन (नौसेना) उपेन्द्र सिंह भदौरिया (सेनि), जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, आ. कैप्टन प्रदीप कुमार राय (से.नि), कल्याण संयोजक, सूबेदार मेजर नन्द किशोर मिश्रा, सूबेदार मेजर इन्द्रदत्त अवस्थी , सूबेदार दिलीप एवम समस्त वरिष्ठ पूर्व सैनिको के साथ डा सर्वेश्वर उपाध्याय तथा आनंद मंगल बोहरे सहायक नोडल स्वीप उपस्थित रहे।