CM डॉ मोहन यादव कल सुबह राहतगढ़ में आमसभा को संबोधित करेंगे
सागर। लोकसभा से भाजपा प्रत्यााी डॉ.लता वानखेड़े के पक्ष में मुख्यमंत्री मा.मोहन यादव सुरखी विधानसभा के राहतगढ़़ में आज सुबह 9 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे सागर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े के पक्ष में आज 5 मई को सुबह 9 बजे राहतगढ़ में प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय डॉ मोहन यादव आम सभा को संबोधित करेंगे। म.प्र. शासन के कैबीनेट मंत्री मा. गोविंद सिंह राजपूत एवं भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने मतदाताओं से आमसभा में पहुंचकर आमसभा को प्रभावी रूप से सफल बनाने की अपील की।
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया मुख्यमंत्री की सभा स्थल का निरीक्षण
5 मई को सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में सुबह 9 बजे होने वाली होने वाली मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की जनसभा स्थल का तैयारी को लेकर खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री, गोविंद सिंह राजपूत ने निरीक्षण किया। तैयारी को लेकर मंत्री श्री राजपूत ने निर्देश दिए की सभा स्थल पर किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सभा में दूर दराज जिले भर से आने वाले लोगों के बैठने की अच्छी व्यवस्था ,गर्मी में कूलर पंखे तथा आम जनता के लिए पीने के पानी की उत्तम व्यवस्था होनी चाहिए।