बाइक सवार बाइक सहित खंती में गिरे, 2 गंभीर घायल 

बाइक सवार बाइक सहित खंती में गिरे, 2 गंभीर घायल 

जैसीनगर।  जैसीनगर थाना अंतर्गत तेंदू डाबर गांव के पास एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक मोचन निवासी हरिशंकर अहिरवार और हेमराज अहिरवार बाइक से पडरई गांव से अपने गांव मोचल जा रहे थे, वहीं तेंदूडाबर गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जा गिरी जिससे बाइक सवार दोनों गंभीर घायल हो गए।

जानकारी मिलने पर जैसीनगर से दो 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची,दोनों 108 एंबुलेंस के ईएमटी राजेंद्र लोधी, हीरालाल प्रजापति और पायलट अभिषेक साहू, दिनेश विश्वकर्मा ने मौके पर ही घायलों का प्राथमिक उपचार किया और गंभीर हालत के चलते तुरंत दोनों घायलों को जैसीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां प्राथमिक उपचार की बाद गंभीर हालत को देखते हुए सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है की बाइक सवार दोनों शराब के नशे में थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top