लव मैरिज से गुस्साए पिता ने शूटर्स से करवा दी दामाद के भाई की हत्या

लव मैरिज से गुस्साए पिता ने शूटर्स से करवा दी दामाद के भाई की हत्या

MP : इंदौर के आजाद नगर में रविवार देर रात गोली मारकर 12वीं के स्टूडेंट की हत्या कर दी गई। मामला प्रेम विवाह से जुड़ा हुआ है। स्टूडेंट के बड़े भाई ने प्रेम विवाह कर लिया था जिससे लड़की के परिजन नाराज थे। देर रात वह घर आए और छोटे भाई की हत्या कर दी। लड़की के पिता आरिफ ने हत्या से इनकार किया है। हत्या शूटर से करवाई गई है। लड़के के परिजन ने हत्या का आरोप आरिफ पर लगाया है।आजाद नगर में रविवार रात 11 बजे हुई 20 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने उन दो युवकों को हिरासत में ले लिया है, जिन्होंने युवक को फोन कर बुलाया था। पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड मृतक के बड़े भाई का ससुर है। वह 8 माह पहले बेटी के प्रेम विवाह करने से गुस्से में था। वह दामाद की हत्या की साजिश रच रहा था। इनके डर से बेटी-दामाद छिपकर कहीं रह रहे थे। उसने सुपारी देकर दामाद के छोटे भाई की हत्या करवा दी। आरोपी परिवार सहित फरार है। एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा के अनुसार मोइन खान निवासी गोली कारखाने की हत्या के मामले में मास्टर माइंड आरिफ खिलजी,निवासी स्नेहलता गंज और साथी नाहिब जाटू निवासी खजराना, यूसुफ अंसारी बडवाली चौकी और वसीम चौहान के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। मोइन के पिता रफीक ने बताया कि मेरे बेटे मुबस्सिर ने आरिफ खिलजी की बेटी से 8 माह पहले प्रेम विवाह किया था। आरिफ ने पूरे कुटुंब को खत्म करने की चुनौती दे रखी है। इसकी शिकायत थाने में दर्ज है। रविवार रात कोई इलियास घर आया और मोइन को ले गया। इसके आधा घंटे बाद सूचना मिली कि मोइन को किसी ने गोली मार दी। हम वहां पहुंचे तो बेटे की मौत हो चुकी थी।
बाइक से दो आए और शूट करके भागे

आजाद नगर एसीपी आशीष पटेल ने बताया, फुटेज से पता चला कि बाइक पर दो बदमाश गली में घुसते हैं, मोइन जान बचाकर भाग रहा है। तभी पीछे बैठे बदमाश ने मोइन पर दो फायर किए। एक गोली उसे लगी और मौके पर मौत हो गई। मोइन की कॉल डिटेल खंगाली तो इलियास का नंबर मिला। इसी आधार पर इलियास और उसके साथी अहमद को हिरासत में लिया है। पुलिस जांच में पता चला है कि हत्या में आरिफ, नाहिद जाटू, यूसुफ अंसारी और वसीम निवासी खंडवा शामिल हैं। खिलजी 4 महीने से दामाद को मारने की साजिश रच रहा था, इसलिए उसने इंदौर के कुछ शूटर्स से बात की, लेकिन सौदा नहीं जमा तो खंडवा से वसीम को हायर किया। मृतक मोइन का बड़ा भाई मुबस्सिर कपड़ा शो-रूम में काम करता था। वहीं उसकी आरोपी आरिफ खिलजी की बेटी से दोस्ती हुई। दोनों लगभग 8 माह पहले घर से भाग गए थे। आरिफ धमका रहा था कि मुबस्सिर ने उसकी इकलौती बेटी को भगाकर गलत है। इससे पहले भी आरिफ ,मोइन पर हमला करवा चुका है। एमपी पुलिस,मामले की गहनता से जांच कर रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top