घर के पास बने मंदिर में भगवान को प्रणाम कर फिर फैंके दनादन बम
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. जिले में अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं. करीब-करीब रोज ही अपराधी सनसनीखेज वारदतों को अंजाम देकर शहर में दहशत फैला रहे हैं. सीसीटीवी ने खोले सारे राज
इस सनसनीखेज वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें आरोपी अपने दोनों हाथों में बम लेकर पैदल चलते हुए दिखाई दे रहा है. जैसे ही वह घर के सामने पहुंचता है तो दो बम एक साथ फेंकता हुआ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि आनंद ठाकुर इलाके में गुंडा टैक्स वसूलने के लिए लोगों को धमकाता है. इलाके के रहवासियों से लेकर अन्य व्यापारियों से भी वह रंगदारी वसूलने के लिए धमकियां दिया करता है. दिनदहाड़े हुए इस बम कांड के बाद कॉलोनी के लोग दहशत में है. पीड़ित ने इस मामले की रिपोर्ट घमापुर थाने में दर्ज कर दी है. इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा कायमकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.