Sunday, December 28, 2025

कैमरो की मदद से चिन्हित कर रोड डिवाइडरो पर कचरा फेंकने वालों पर की जाएगी कार्यवाही-आयुक्त

Published on

कैमरो की मदद से चिन्हित कर रोड डिवाइडरो पर कचरा फेंकने वालों पर की जाएगी कार्यवाही-आयुक्त

सागर।  नगर की सफाई व्यवस्था को सुदृण बनाए रखने के लिए निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री द्वारा प्रतिदिन प्रातः सफाई कार्य के अवलोकन के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर खुले में कचरा फेंकने वालों एवं गंदगी फैलाने वालों पर लगातार नजर रखी जा रही है इस निगरानी के कार्य में इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर की भी मदद ली जा रही है ताकि सार्वजनिक स्थानो, खुले में कचरा फेंकने वालों और रोड डिवाइडों पर गंदगी फैलाने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा सके। निगम आयुक्त  खत्री स्वयं इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर में जाकर कैमरो की मदद से सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हैं और किसी स्थान पर गंदगी पाए जाने पर स्वयं स्थल पर पहुंचकर उसकी सफाई करते है, और लोगों को समझे देते हैं कि वह शहर को साफ सुथरा बनाने में मदद करें और खुले में कचरा ना फेके।

इसी क्रम में निगमायुक्त रविवार को सुबह इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर पहुंचे और वहां उन्होंने कैमरो की मदद से कटरा बाजार की मुख्य सड़क की सफाई व्यवस्था को दिखा और पाया कि कटरा बाजार में बने डिवाइडर पर कचरा दिखने पर मौके पर जाकर डिवाइडर की सफाई कराई और संबंधित जोन प्रभारी को निर्देश दिए,कि यह पूरा क्षेत्र कैमरो की नजर में है इसलिए जो व्यक्ति डिवाइडरो पर जो व्यक्ति कचरा फेंकते हुए चिन्हित हो उस पर चालानी कार्रवाई की जाए साथ ही साथ डिवाइडर मे खाली पड़ी जगह में पौधारोपण भी कराया जाए इसके पश्चात उन्होंने मुख्य बस स्टैंड के सामने कचरा पड़ा पाए जाने पर स्मार्ट कमांड सेंटर के ऑपरेटर को कैमरे की मदद से कचरा फेंकने वाले व्यक्तियो को चिन्हित करने के निर्देश दिए ताकि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा सके।

Latest articles

मोतीनगर क्षेत्र में अज्ञात कारणों से युवक की मौत

मोतीनगर क्षेत्र में अज्ञात कारणों से युवक की मौत सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र में रहने...

सागर में कॉरिडोर के दोनों तरफ लगने लगी जालियां,लोग बोले खूबसूरती बिगड़ी, 35 लाख की लागत..

सागर में कॉरिडोर के दोनों तरफ लगने लगी जालियां,लोग बोले खूबसूरती बिगड़ी, 35 लाख...

अपर आयुक्त शिशिर गेमावत का सागर दौरा, स्वच्छ भारत मिशन व पीएम आवास कार्यों की गहन समीक्षा

अपर आयुक्त शिशिर गेमावत का सागर दौरा, स्वच्छ भारत मिशन व पीएम आवास कार्यों...

More like this

मोतीनगर क्षेत्र में अज्ञात कारणों से युवक की मौत

मोतीनगर क्षेत्र में अज्ञात कारणों से युवक की मौत सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र में रहने...

सागर में कॉरिडोर के दोनों तरफ लगने लगी जालियां,लोग बोले खूबसूरती बिगड़ी, 35 लाख की लागत..

सागर में कॉरिडोर के दोनों तरफ लगने लगी जालियां,लोग बोले खूबसूरती बिगड़ी, 35 लाख...