कैमरो की मदद से चिन्हित कर रोड डिवाइडरो पर कचरा फेंकने वालों पर की जाएगी कार्यवाही-आयुक्त
सागर। नगर की सफाई व्यवस्था को सुदृण बनाए रखने के लिए निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री द्वारा प्रतिदिन प्रातः सफाई कार्य के अवलोकन के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर खुले में कचरा फेंकने वालों एवं गंदगी फैलाने वालों पर लगातार नजर रखी जा रही है इस निगरानी के कार्य में इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर की भी मदद ली जा रही है ताकि सार्वजनिक स्थानो, खुले में कचरा फेंकने वालों और रोड डिवाइडों पर गंदगी फैलाने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा सके। निगम आयुक्त खत्री स्वयं इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर में जाकर कैमरो की मदद से सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हैं और किसी स्थान पर गंदगी पाए जाने पर स्वयं स्थल पर पहुंचकर उसकी सफाई करते है, और लोगों को समझे देते हैं कि वह शहर को साफ सुथरा बनाने में मदद करें और खुले में कचरा ना फेके।
इसी क्रम में निगमायुक्त रविवार को सुबह इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर पहुंचे और वहां उन्होंने कैमरो की मदद से कटरा बाजार की मुख्य सड़क की सफाई व्यवस्था को दिखा और पाया कि कटरा बाजार में बने डिवाइडर पर कचरा दिखने पर मौके पर जाकर डिवाइडर की सफाई कराई और संबंधित जोन प्रभारी को निर्देश दिए,कि यह पूरा क्षेत्र कैमरो की नजर में है इसलिए जो व्यक्ति डिवाइडरो पर जो व्यक्ति कचरा फेंकते हुए चिन्हित हो उस पर चालानी कार्रवाई की जाए साथ ही साथ डिवाइडर मे खाली पड़ी जगह में पौधारोपण भी कराया जाए इसके पश्चात उन्होंने मुख्य बस स्टैंड के सामने कचरा पड़ा पाए जाने पर स्मार्ट कमांड सेंटर के ऑपरेटर को कैमरे की मदद से कचरा फेंकने वाले व्यक्तियो को चिन्हित करने के निर्देश दिए ताकि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा सके।