BMC में गुड क्लिनिकल प्रैक्टिस एवं गुड लेबोरेटरी प्रैक्टिस विषय पर कार्यशाला सम्पन्न
सागर। बुन्देलखण्ड शासकीय मेडिकल कॉलेज में गुड क्लिनिकल प्रैक्टिस एवं गुड लेबोरेटरी प्रैक्टिस विषय पर कार्यशाला सम्पन्न हुई। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की अधिसूचना के अनुसार यह कार्यशाला 19 और 20 अप्रैल दो दिन के लिए आयोजित की गई थी। यह स्नातकोत्तर मेडिकल छात्रों के लिए परीक्षा में बैठने के लिए एक नई अनिवार्य कार्यशाला है। इसके अलावा, यह कार्यशाला छात्रों के लिए अच्छी नैदानिक और प्रयोगशाला प्रथाओं, नैतिकता, लेखा परीक्षा, मानव व्यवहार, चिकित्सा कानून और वित्त और लेखा के महत्व को समझने में फायदेमंद होगी। इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को मरीजों को बेहतर देखभाल प्रदान करने में सक्षम बनाना है। इसके अलावा, यह उन्हें अपने अंतरराष्ट्रीय साथियों के बराबर लाएगी। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में इस तरह की किसी कार्यशाला का आयोजन पहली बार हुआ है.
इस कार्यशाला का आयोजन पाठ्यक्रम समिति द्वारा डीन डॉ. रमेश पांडे के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यशाला की समन्वयक डॉ. पूजा सिंह थीं और डॉ. अभय तिर्की, डॉ. सिद्धार्थ रॉय, डॉ. सुनील सक्सेना, डॉ. शैलेन्द्र पटेल, डॉ. देवाशीष विश्वास, डॉ. आशीष दुबे और श्री चंद्रकांत साहू (लेखा अधिकारी) ने विभिन्न विषयों पर व्याख्यान लिया। रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. उमेश पटेल ने कार्यशाला के बारे में जागरूकता फैलाने और इसे इतने कम समय में आयोजित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।