Thursday, December 4, 2025

कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की पूंजी है: गोविंद सिंह राजपूत

Published on

spot_img

कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की पूंजी है: गोविंद सिंह राजपूत

सागर।  लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर राहतगढ़ मंडल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर बैठक में आए सभी भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी को भाजपा स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाजपा ने अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं से हर भारतीय का दिल और विश्वास जीता है जिसके कारण कांग्रेस का यह हाल है कि सागर लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस को पूरे प्रदेश में कोई प्रत्याशी नहीं मिला इसलिए वह उत्तर प्रदेश से प्रत्याशी खोज कर लाए हैं जबकि भाजपा की प्रत्याशी बहन डॉ. लता वानखेड़े एक जमीनी कार्यकर्ता है जिन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत पंच से की है और आज लोकसभा प्रत्याशी के रूप में आपके सामने है लता वानखेड़े आपके बीच की प्रत्याशी है जिन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच काम करके अपनी राजनीति की शुरुआत की है श्री राजपूत ने कहा कि 400 पार का हमारा नारा सिर्फ नारा नहीं है बल्कि यह हर भाजपा कार्यकर्ता का संकल्प है हर बूथ पर 370 से अधिक मत प्राप्त करके हमें इतिहास रचना है। लोकसभा प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व में अपनी अलग पहचान बना पाया है भाजपा की जनकल्याणकारी रीति नीति से हर भारतवासी का विश्वास भाजपा पर है इसलिए हमें भाजपा को भारी बहुमत से विजय बनाना है ताकि हम इसी तरह जनसेवा करते रहे। बैठक के पश्चात मंत्री श्री राजपूत ने राहतगढ़ में लोकसभा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े के साथ जनसंपर्क किया।

सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता

राहतगढ़ मंडल की बैठक में सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता लेते हुए क्षेत्र में विकास का संकल्प लिया। इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत ने सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा का गमछा पहनकर उनका भाजपा परिवार में स्वागत किया। कांग्रेस छोड़ कर भाजपा की सदस्यता लेने वालों में राजकुमार, वीर सिंह, कोमल, भगवानदास अहिरवार ग्राम बरबाटू, ग्राम मीरखेड़ी से खेमचंद अहिरवार, नारायण अहिरवार, देवाराम अहिरवार, वृंदावन बंसल, शिवकुमार अहिरवार, शिवम कुशवाहा, कुंजीलाल कुशवाहा, ग्राम ऐरनमिर्जापुर से अभय, सम्मान लोधी, प्रेमसिंह, मूलचंद अहिरवार, तुका कबीरपंथी, सुंदर प्रजापति, तीरथ रजक, सीताराम किरार, सुरेंद्र चौरसिया पूर्व पार्षद, बलदेव अहिरवार, संतोष अहिरवार, तीरथ अहिरवार, जगदीश यादव, हरभजन अहिरवार, दामोदर विश्वकर्मा, गोविंद अहिरवार, मोहन अहिरवार, आत्मा कुरैशी, धर्मेंद्र अहिरवार, हेमराज अहिरवार, सुरेश अहिरवार, पुष्पेंद्र अहिरवार, भागेश पटेल, रोहित अहिरवार, हरभजन अहिरवार, गोविंद अहिरवार, दामोदर अहिरवार, सुरेश अहिरवार, राकेश अहिरवार, सियारानी, गुलाब बाई, संतोषरानी, पूनाबाई, शकुन बाई, तारिक उस्मानी, मोहम्मद उस्मानी, आस्क उस्मानी, फोजन उस्मानी, फहीम उस्मानी, मुख्तार उस्मानी, आमीन मंसूरी, जाकिर मंसूरी, रईस कबाड़ी, सूफी मंसूरी, फैजान उस्मानी, फहीम उस्मानी, सोहेल मंसूरी, आशिक मंसूरी तथा उनके सैकड़ों साथी शामिल हुए।

राहतगढ़ मंडल की बैठक में मंडल अध्यक्ष अमित राय, पूर्व न.पा.अध्यक्ष रामकुमार पप्पू तिवारी, डॉ वीरेंद्र पाठक, सुखदेव मिश्रा, पूर्व जनपद अध्यक्ष गुलाब सिंह राजपूत, शैलेंद्र श्रीवास्तव, बुंदेल सिंह, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष संजना जैन, अरविंद सिंह टिंकू राजा, नरवर भटनागर, प्रवीण गोस्वामी, विनोद ओसवाल, अनिल श्रीवास्तव, अंकु चौरसिया, देवेंद्र यादव, सलीम रंगरेज सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

सीहोरा मंडल में चुनाव प्रचार केंद्र का किया शुभारंभ

सीहोरा मंडल बूथ क्रमांक 112 में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत तथा लोकसभा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े ने चुनाव प्रचार केंद्र का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए किया। इस अवसर पर सीहोरा मंडल के मंडल अध्यक्ष तथा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी को भाजपा स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।

Latest articles

शासकीय विद्यालयों में ई-अटेंडेंस सुनिश्चित करने, शैक्षणिक अमले की नियमित उपस्थिति के निर्देश

कलेक्टर के निर्देश पर जिले में विद्यालयों का औचक निरीक्षण सागर। कलेक्टर संदीप जी आर...

सागर में स्कूल बसों की सघन जाँच, 4 पर जुर्माना 2 बसें जप्त हुई

  सागर। कलेक्टर महोदय, सागर के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा दिनांक 03/12/2025 को...

विधायक लारिया के अथक प्रयासों से एसएएफ बटालियन से नरवानी सड़क मार्ग को मिली स्वीकृति

नरयावली विधायक लारिया के अथक प्रयासों से एसएएफ बटालियन से नरवानी सड़क मार्ग को...

सागर जिला क्षत्रिय महासभा की आगामी बैठक 14 दिसंबर को रानगिर में आयोजित

जिला क्षत्रिय महासभा की आगामी बैठक 14 दिसंबर को रानगिर में आयोजित सागर। जिला क्षत्रिय...

More like this

शासकीय विद्यालयों में ई-अटेंडेंस सुनिश्चित करने, शैक्षणिक अमले की नियमित उपस्थिति के निर्देश

कलेक्टर के निर्देश पर जिले में विद्यालयों का औचक निरीक्षण सागर। कलेक्टर संदीप जी आर...

सागर में स्कूल बसों की सघन जाँच, 4 पर जुर्माना 2 बसें जप्त हुई

  सागर। कलेक्टर महोदय, सागर के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा दिनांक 03/12/2025 को...

विधायक लारिया के अथक प्रयासों से एसएएफ बटालियन से नरवानी सड़क मार्ग को मिली स्वीकृति

नरयावली विधायक लारिया के अथक प्रयासों से एसएएफ बटालियन से नरवानी सड़क मार्ग को...