सागर लोकसभा क्षेत्र में दो बड़ी सभायें
सागर लोकसभा क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डाॅ लता वानखेड़े के समर्थन में मई के शुरुआती दो दिनों में बड़ी सभायें होने जा रही हैं. 01मई को प्रदेश के मुखिया डाॅ मोहन यादव बीना में बड़ी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं, वहीं दूसरे दिन सागर लोकसभा क्षेत्र के सिरोंज में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बड़े स्तर पर भाजपा प्रत्याशी के लिए जनसमर्थन जुटाने आ रहे हैं. जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है भाजपा ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है.