ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, हादसे में 6 किसान दबे, दो की हुई मौत

ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, हादसे में 6 किसान दबे, दो की हुई मौत

विदिशा।  एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इससे 6 किसान ट्रॉली के नीचे दब गए। जिन्हें जेसीबी की मदद से निकाला गया। इनमें से दो किसानों की मौत हो गई। दोनों आपस में सगे भाई थे। 13 दिन बाद 28 अप्रैल को इनकी बहन की शादी है।

घटना सोमवार सुबह करीब 3.30 बजे सागर-विदिशा हाईवे की है। संस्कार वेयर हाउस के पास किसान अनाज बेचने आए थे। यहां हाईवे के किनारे ट्रैक्टर-ट्रॉली की कतारें लगी थी। इसी दौरान ये हादसा हो गया।

सभी घायलों को विदिशा अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने यहां रवि कुर्मी (19) और कृष्णकांत कुर्मी (17) को मृत घोषित कर दिया। वहीं 4 की हालत गंभीर बनी हुई है। ट्रक ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए। हाईवे किनारे खड़ी थी किसानों की ट्रैक्टर-ट्रॉलियां

बगरु चौराहे के पास स्थित संस्कार वेयर हाउस

पर इन दिनों समर्थन मूल्य पर अनाज की खरीदीचल रही है। रविवार शाम 6 बजे तक आई ट्रॉलियोंको वेयर हाउस कैंपस के भीतर एंट्री दे दी गई थी।इसके बाद ट्रॉलियां एंट्री नहीं मिलने के कारण हाईवे किनारे खड़ी थीं।बेकाबू ट्रक ने तीन वाहनों को चपेट में ले लिया सागर की ओर से आए तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली में सबसे पहले टक्कर मारी फिर दूसरे वाहनों को चपेट में लिया। दो ट्रैक्टर और एक पिकअप वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। भीषण टक्कर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 200 मीटर पहले खड़ा ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत वेयर हाउस में परिसर तक आ गया। गुस्साए किसानों ने चक्काजाम किया हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम विजय राव, एसडीओपी मनोज कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे। गुस्साए किसानों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस के समझाने के बाद करीब 20 मिनट बाद किसान सड़क से उठे और जाम खुला। बगरू चौराहे के पास पिछले साल भी इसी प्रकार से हादसा हुआ था, तब ट्रक ड्राइवर और एक किसान की मौत हुई थी। प्रत्यक्षदर्शी किसान ने बताया-हादसे का मंजर

किसान संतोष कुमार ने बताया कि रात में करीब 3 बजे सागर की ओर से एक ट्रक आया। यहां रोड पर ट्रालियों की लाइन लगी थी। ट्रक ने पहले ट्रॉली को टक्कर मारी, जिससे पाल फट गया। उसमें रखी मसूर बिखर गई।

उसके बाद उसने हमारे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। ट्रॉली में दो बच्चे बैठे थे, दोनों उछल कर गिरे तो एक बेटे के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए। एक को हल्की चोट आई है। उसके बाद एक और ट्रेक्टर व पिकअप में टक्कर मारी तो दो की स्पॉट पर ही मौत हो गई। रवि पर थी परिवार की जिम्मेदारी

रवि के चचेरे भाई प्रमोद कुर्मी का कहना है कि बड़े पिता जी बीमार रहते हैं। इस कारण घर की पूरी जिम्मेदारी रवि पर ही थी। वही, खेत से लेकर बाहर का पूरा काम किया करता था। परिवार का सहारा चला गया है। कृष्णकांत का पुलिस में जाने का था सपना

वहीं कृष्णकांत का पुलिस में जाने का सपना था। 11वीं का रिजल्ट आया था, जिसमें वह अच्छे नंबर से पास हुआ था। मसूर बेचने के लिए मंडी गए थे। रात में ट्रॉली पर ही दोनों भाई रवि और श्रीकांत सो गए थे। ट्रक आया और दोनों को चपेट में ले लिया। 28 अप्रैल को बहन की शादी थी, दोनों भाई उसी की तैयारी में जुटे हुए थे। हम चाहते हैं कि परिवार को सरकार की ओर से सहायता दी जाए।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top