नट समुदाय में आपसी विवाद, चले जमकर पत्थर, पुलिस ने तत्काल सम्हाला मोर्चा
सागर। मोतीनगर थाना अंतर्गत राहतगढ़ बस स्टैंड ब्रिज के पास नट समुदाय में पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद, आपस मे चले पत्थर, पता दें कि पहले भी कई बार इस तरह की स्थिति निर्मित हो चुकी हैं यहां और खूनी संघर्ष भी देखने मिला हैं।
वीडियोhttps://www.facebook.com/share/v/yJzzpFhU46uvbRqN/?mibextid=oFDknk
दरअसल, मोतीनगर थाना अंतर्गत राहतगढ़ बस स्टैंड ब्रिज के पास रहने वाले नट समुदाय में सोमवार देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर जमकर विवाद हुआ। इस दौरान दोनों ओर से पत्थर बाजी भी हुई। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पत्थर बाजी में दोनों पक्षों से लोग घायल हुए हैं साथ ही एक पुलिसकर्मी के सिर में भी पत्थर लगने से चोट आई है। वही मौके पर थाना पुलिस समेत सीएसपी एस बिजोरिया और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुच गए और मोर्चा सम्हला, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों पक्ष नट समुदाय के हैं उनमें पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ है। मामले की पुलिस जांच कर रही है।