Sagar: ताबड़तोड़ हवाई फायर कर मारपीट करने वाला गिरफ्तार, मैंन आरोपी फरार
सागर। मकरोनिया थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर में हवाई फायर कर दहशत फैलाने और युवक से बेरहमी से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले का मुख्य आरोपी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। दरअसल, 19 मार्च की रात मकरोनिया के दीनदयाल नगर में किराना दुकान के पास आदि उर्फ आदित्य सेन, सात्विक चौहान और आदित्य तिवारी खड़े थे। इसी दौरान बाइकों पर सवार करीब 6 बदमाश मौके पर पहुंचे। उन्होंने ताबड़तोड़ हवाई फायर करना शुरू कर दिया। फायर होते देख क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद बदमाशों ने युवकों से मारपीट कर गाड़ियों में तोड़फोड़ की। उक्त बदमाश दीनदयाल नगर से आदित्य सेन को कट्टे की नोंक पर अगवा कर अपने साथ ले गए।
जहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और गंभीरिया के पास छोड़कर भाग गए। मामले में पुलिस ने घायलों की शिकायत पर आरोपी आशीष मिश्रा, तरूण सोनी और अब्बू अहिरवार समेत अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। कार्रवाई करते हुए अब्बू अहिरवार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी तरुण सोनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी तरुण को न्यायालय में पेश किया। जहां से पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी से रिमांड के दौरान वारदात को लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं घटनाक्रम का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा फरार है। आरोपी आशीष थाने का रिकॉर्डशुदा बदमाश है। पुलिस उसकी तलाश में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही है।