11 साल की बच्ची का रात्रि मे घर के अंदर से अपहरण कर ले जाने वाला आरोपी कुछ ही घण्टों मे बीना पुलिस की गिरफ्त में

11 साल की बच्ची का रात्रि मे घर के अंदर से अपहरण कर ले जाने वाला आरोपी कुछ ही घण्टों मे बीना पुलिस की गिरफ्त में

सागर।  पुलिस अधीक्षक सागर  अभिषेक तिवारी जी के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बीना डॉ संजीव उईके एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बीना  प्रशांत सिंह सुमन के नेत्रत्व में की गई कार्यवाही।घटना का विवरण दिनांक 07 08.04.2024 की दर्मियानी रात्री मे फरियादी XYZ. बीना ने बताया कि वह अपने घर मे दोनो लडकियो एवं लडके के साथ अपने मकान के पीछे वाले कमरे में सो रहा था। रात्रि करीब 01 बजे लडकी के चिल्लाने की आवाज आई तो मैं अचानक उठ गया और देखा तो मेरी छोटी लडकी कमरे मे नही थी घर का दरवाजा खुला हुआ था तो मै दौडकर घर के बाहर आया और बच्ची का नाम लेकर पुकारने लगा। इतने मे ही वहाँ से थाना बीना पुलिस की गाडी एवं डायल 100 नंबर की गाडी रात्री गस्त में वहाँ से गुजर रहीं थी तो मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर वह रुक गए और देखा कि एक व्यक्ति काले रंग की शर्ट पहने मेरी बच्ची का मुह दवाये हुए व हाथ मे चाकू लिए था जो आगासौद रोड तरफ भागता जा रहा था। जिसका पुलिस ने पीछा किया तो पुलिस को देखकर वह व्यक्ति मेरी बच्ची को वहीं रोड किनारे खडे ट्रेक्टर ट्राली के पास पटक कर रेल्वे फाटक तरफ भाग गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पर अपराध क्रमांक 261/2024 धारा 363,367,458 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल रात्री मे ही आरोपी की तलाश पतारसी की गई एवं आरोपी को कुछ ही घण्टों मे गिरफ्तार किया गया। विवेचना के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी उडीसा का रहने वाला है जिसके विरूद्ध जी.आर.पी. थाना बीना व उडीसा मे पूर्व से अपराध पंजीबद्ध है।

नाम आरोपीः- निर्मल बारिक पिता नीमलणि बारिक उम्र 19 साल निवासी देशाई दधि बमनपुर जिला केन्द्रपडा उडीसा हाल निवासी के. जी. एफ. ढावा आगासौद रोड बीना सराहनीय कार्य:- थाना प्रभारी बीना निरीक्षक विजय राजपूत, उनि कविता द्विवेदी, उनि कमल सिंह ठाकुर, प्रआर. 623 सुरेन्द्र, 1517 अविनाश मिश्रा, 1793 मलखान, 1641 सोमवीर, 1074 वीरेन्द्र धाकड, 1600 दलजीत, 1563 गजेन्द्र, 987 अभिषेक (थाना आगासौद), डायल 100 वाहन चालक अजय अहिरवार, थाना वाहन चालक नानू उर्फ अरूण अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top