Sagar: आगामी लोकसभा चुनाव में संभाग स्तर पर पुलिस अधिकरियों /कर्मचारियों का प्रशिक्षण जारी

आगामी लोकसभा चुनाव हेतु संभाग स्तर पर पुलिस अधिकरियों /कर्मचारियों का प्रशिक्षण

सागर। पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर में पुलिस मख्‍यालय भोपाल के निर्देशानुरूप आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के संबंध में दिनांक 18.03.2024 से 10.04.2024 तक संभाग स्तर पर पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों को चुनाव प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें श्रीमान विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) एवं नोडल अधिकारी स्टेट निर्वाचन संजय कुमार झा एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमति अनुराधा शंकर के निर्देशन एवं परिवेक्षण में पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर श्री दिनेश कुमार कौशल को सागर संभाग के समस्त जिलों में पुलिस कर्मियों के चुनाव प्रशिक्षण हेतु नोडल आँफिसर नियुक्त किया गया है। उक्त आदेश के पालन में पुलिस महानिरीक्षक सागर झोन सागर से समन्वय स्थापित कर सागर संभाग के समस्त जिले सागर दमोह ,पन्‍ना, टीकमगढ, छतरपुर, निवाडी में पुलिस कर्मियों एवं जिलों में पदस्थ विसबल के अधिकारी / कर्मचारी , वन विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी, कोटवार एवं विशेष पुलिस अधिकारियों का चुनाव प्रशिक्षण कराया जा रहा है, यह प्रशिक्षण आनलाईन- आँफलाईन एवं प्रशिक्षण के आधुनिक प्रोर्टल एल.एम.एस. पर सम्पन्न कराया जा रहा है। पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर में इकाई के 170 अधिकारी / कर्मचारियों को प्रशिक्षण कराया गया, जिसमें व्याख्ता के रूप में श्री कुलदीप रावत, एडीपीओ पीटीएस सागर एवं श्री के.के. गौतम एडीपीओ छतरपुर श्री राजेन्द्र पाल सिंह. से.नि. उपुअ सी.डी.टी.आई गाजियाबाद , श्री मनीष सक्सेना, निर्वाचन मास्टर ट्रेनर जिला सागर के द्वारा निर्वाचन संबंधी सम्पूर्ण कार्यवाही एवं DO’s & Don’ts के संबंध में ब्रीफिंग एवं अन्य कार्यवाहियों की जानकारी प्रदान की गई ।


आज दिनांक तक सागर संभाग के कुल 6406 अधिकारियों / कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने हेतु श्रीमान विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण), श्री संजय कुमार झा के द्वारा प्रतिदिन दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन जारी किए जा रहे है, जिसके पालन में सागर संभाग के समस्त जिलों में समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top