Sagar News: हनुमान प्रकटोत्सव की तैयारी को लेकर श्रीराम दरवार मंदिर मे महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

हनुमान प्रकटोत्सव की तौयारी हेतु श्रीराम दरवार मंदिर मे महत्वपूर्ण बैठक

सागर। उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया स्थित श्री राम दरबार मंदिर में श्री हनुमान प्रकटोत्सव को लेकर बैठक संपन्न श्री हनुमान प्रकटोत्सव को लेकर बैठक संपन्न, श्री हनुमान प्रकटोत्सव को लेकर बैठक संपन्न बैठक में समस्त क्षेत्र उपस्थित रहे मंदिर के महंत श्री केशव गिरि महाराज ने बताया की श्री हनुमान प्रकटोत्सव का कार्यक्रम विगत पिछले वर्ष की तरह ही रहेगा , प्रातः 4:00 बजे श्री हनुमान जी महाराज का पूजन अर्चन प्रारंभ किया जाएगा पूजन उपरांत हवन एवं मंगल आरती की जाएगी, प्रातः 8:00 बजे गाजे बाजो के साथ में प्रभात फेरी निकलेगी जो कि दीनदयाल नगर गौर नगर पैराडाइज होटल के सामने से श्री प्रभाकर नगर में गौर निवास के सामने से होती हुई राम दरबार मंदिर में पहुंचेगी बैठक में उपस्थित अभिषेक गौर जी ने बताया कि प्रभात फेरी में अखाड़ा के सदस्य अब जाकर तब दिखाते हुए आगे बढ़ेंगे संकीर्तन मंडल के सदस्य चलकर सीताराम की कीर्तन धुन के साथ में प्रभात फेरी निकले गी,राजा रिछारिया जी ने कहा कि पूरे बार्ड में घर घर जाकर पीले चावलों का वितरण कर प्रभात फेरी में मातृशक्ति सहित सभी को आमंत्रित किया जाएगा।

बैठक में क्षेत्र की मातृ शक्ती की विशेष उपस्थिति रही जिसमें मोहिनी गर्ग, श्रद्धा पटेल रामेती वैद्य, स्वेता शर्मा,महिला मंडल की सभी सदस्य प्रभात फेरी में शामिल होकर पीली साड़ी में प्रभात फेरी में सम्मिलित होने का निर्णय लिया गया, बैठक में मुख्य रूप से उत्तम सिंह जी ठाकुर,अखिलेश गौर,विवेक सक्सेना, रणधीर सिंह ठाकुर राजेश्वर सेन, दीपक दुबे, राजेश तिवारी गडर,सीताराम जी सेन, रीतेश तिवारी हेमंत रैकवार, नितिन राठौर रिंकू सूर्यांश, राहुल सेन, नीरज गोस्वामी, विक्रम सिंह ठाकुर,आदि उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top