Sagar news: कॉरिडोर के पास तालाब में उतराता मिला युवक का शव, पुलिस जाँच में जुटी

तालाब में उतराता मिला युवक का शव, पुलिस जाँच में जुटी

सागर। मंगलवार को लाखा बंजारा तालाब में युवक का शव उतराता मिला है। शव देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों की भीड़ जमा हुई। सूचना पर गोपालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पानी में शव उतराता देख पुलिस ने तत्काल एसडीईआरएफ को सूचना दी। खबर मिलते ही एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। टीम तालाब में उतरी और बोट की मदद से तालाब में पड़े शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। शव अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया गया है। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। तालाब में मिले शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मामले में पुलिस मृतक के परिवार वालों की तलाश कर रही है। मृतक की उम्र 30 से 35 साल की है। मृतक एलिवेटेड कॉरिडोर से तालाब में कूदा या हादसे या षड्यंत्र का हुआ उसके साथ यह पुलिस जांच कर रही हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top