सागर। हत्याकांड के मामलें में लचर कार्यवाही पर पुलिस निरीक्षक निलंबित
सागर। बीते दो दिन पहले सागर जिले के रहली में हुए एक हत्या कांड ने दमोह लोकसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान के दिन बड़ा रूप ले लिया था जिससे मतदान पर खासा प्रभाव पड़ा परिणाम स्वरूप मतदान का प्रतिशत लगभग 50 प्रतिशत के आसपास ही पहुंच सका उससे भी बड़ी बात ये रही की मृतक के परिजनों ने रहली के मुख्य चौराहे पर चक्का जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार शारूख खान निवासी पढ़लपुर के गुप्तांग पर बार कर दिया तीव्र बार के बाद परिजन उसे आनन फानन में रहली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से डॉक्टरों के द्वारा BMC सागर के लिए रेफर कर दिया जहां रास्ते में ही युवक ने दम तोड दिया जिसके बाद इस पूरे मामले में रहली थाना प्रभारी दिलराज तिवारी की निरंकुशता, उदाशीनता और मामले में सजगता से कार्यवाही कर मामले को कंट्रोल ना कर पाने से मामला गंभीर हुआ मानवीय संवेदनाएं आहत हुई और मतदान प्रभावित हुआ इन सभी कारणों को दृष्टिगत रखते हुए उच्च अधिकारी पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा रहली थाना प्रभारी दिलराज तिवारी को निलंबित करते हुए लाईन हाजिर कर दिया है।