होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

हत्या और आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 2 अलग अलग फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sagar : हत्या और आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 2 अलग अलग फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 1. ब्याज की ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

Sagar : हत्या और आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 2 अलग अलग फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1. ब्याज की राशि न देने पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाला 4 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

RNVLive

2. हत्या के प्रयास का एक अन्य फरार आरोपी गिरफ्तार किया गया

घटना का विवरण पुलिस थाना मोतीनगर के 4 वर्ष पुराने अपराध क्रमांक 1055/2020 धारा 306,34 के मामले में 4 आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किए गए थे, दो आरोपी चार वर्षो से फरार चल रहे थे जिनमें से एक आरोपी को करीब 4-5 दिन पूर्व गिरफ्तार किया गया था, उसके उपरांत शेष एक आरोपी फरार चल रहा था, जिसे आज दिनांक 10 अप्रैल 2024 को आरोपी अतुल जैन पिता शिखर चंद्र जैन उम्र 48 साल निवासी रामपुरा वार्ड जिला सागर को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है इसी प्रकार एक अन्य मामले में दिनांक 26 नवंबर 2023 को फरियादिया उम्र 30 वर्ष निवासी स्वीपर कॉलोनी भगत सिंह वार्ड ने पुलिस थाना मोतीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस थाना मोतीनगर में अपराध क्रमांक 1180/2023 धारा 307, 294, 323, 324, 506, 34 का अपराध पंजीकृत किया जाकर मामले के 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, घटना दिनांक से आरोपी बाबू अहिरवार पिता हरिराम अहिरवार उम्र 20 साल निवासी भगत सिंह वार्ड लगातार फरार चल रहा था जिसकी तलाश हेतु पुलिस के द्वारा जासूस लगाए गए थे, आरोपी बाबू अहिरवार के सागर में होने की सूचना प्राप्त होने पर आज दिनांक 10 अप्रैल 2024 को आरोपी के मोहल्ले से घेराबंदी की गई आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस के द्वारा दौड़कर काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया है आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

RNVLive

उक्त कार्यवाही करने में थाना प्रभारी मोतीनगर निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, उप निरीक्षक ललित बेदी, उप निरीक्षक लखन डाबर, प्रधान आरक्षक दुर्गेश पटेल, जानकी रमन मिश्रा, अमर तिवारी, सौरभ रैकवार, आरक्षक पवन सिंह दीपक कुमार यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Total Visitors

6189861