निगमायुक्त ने जोन प्रभारी को नोटिस थमाया, फील्ड पर नदारद
सागर। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री द्वारा प्रातः नगर की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण दौरान तिलकगंज वार्ड में मीट मार्केट के सामने स्थित नाले में कचरा फेंकने वाले दुकानदारों को चिन्हित कर एवं सागर गोल्डन ट्रांसपोर्ट के बाजू में बने भवन के निवासियों द्वारा सड़क किनारे कचरा फेंकने पर तथा मदिरा दुकान द्वारा आसपास सफाई व्यवस्था न रखने पर इनके विरूद्व चालानी कार्यवाही करने निर्देश दिए तथा सफाई व्यवस्था की ठीक तरह से निगरानी न करने पर संबंधित जोन प्रभारी को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई के प्रति जागरूकता लाने प्रत्येक सप्ताह में एक दिन प्रातःनिगम कर्मचारी, अधिकारी सामूहिक रूप से पार्काे, शासकीय भवनों तथा बसस्टैंड की विशेष अभियान चलाकर सफाई करने की कार्य योजना बनाने तथा जनता की भी सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर में जूस, गन्रा, चाय और चाट दुकानों को सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए जिससे उन्हें डिस्पोजल सामग्री के स्थान पर कांच या धातु के बने बर्तनों का उपयोग करने प्रेरित किया जाए ताकि डिस्पोजल सामग्री का उत्सर्जन कम हो । निगमायुक्त ने नगर को साफ-सुथरा बनाने के लिए जनजागृति हेतु बच्चों को भी इस अभियान से जोड़ने हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के मोतीनगर चौराहे पर बने महाकवि पद्माकर सभागार का भी निरीक्षण किया और इसकी सफाई व्यवस्था बनाए रखने के संबंधित जोन प्रभारी को निर्देश दिए।