कुआं की खुदाई के लिए किए गए विस्फोट में दो मजदूर गंभीर घायल
सागर। देवरी के महाराजपुर थाना क्षेत्र के देगुवा गांव में कुआं खोदने के दौरान चट्टानों को तोड़ने के लिए किए गये विस्फोट में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार- ग्राम देगुवा गांव में किसान शिवकुमार टेनगुरिया के खेत में बने कुआं को गहरा करने के लिय चट्टानों को तोड़ने के लिए लगाए गए तीव्रता वाले डायनामाइट के विस्फोट में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।
अधिक गहराई तक जाने के लिए तीव्रता वाले विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था कुआं में कुछ डायनामाइट ब्लास्ट हो गए थे और कुछ रह गए थे जब मजदूरों द्वारा कुआं में जाकर देखा तो इससे पहले कि मजदूर बाहर निकलते, और दोबारा विस्फोट हो गया, जिनमे हुकुम ठाकुर 25 वर्ष,और कमलेश ठाकुर 28 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए मजदूरों को देवरी अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा उपचार किया गया और गंभीर अवस्था में घायलों को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है ।वहीं इस मामले में महाराजपुर थाना प्रभारी मीनेश भदोरिया का कहना है कि। सागर की फर्म द्वारा किसान के कुएं की गहराई के लिए डायनामाइट लगाया गया था जिसमे कुछ पहले विस्फोट हो गया था,जिसमे कुछ शेष रह गए जो बाद में विस्फोट हो गए जिनमे चार मजदूर घायल हो गए जिसको लेकर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।