होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

MP: ड्यूटी पर जा रहे पुलिसकर्मियों की बस पेड़ से टकराई, कई घायल

MP: ड्यूटी पर जा रहे पुलिसकर्मियों की बस पेड़ से टकराई, कई घायल छतरपुर। आज ड्यूटी पर बागेश्वर धाम जा रहे थे ...

विज्ञापन

Updated on:

| खबर का असर

MP: ड्यूटी पर जा रहे पुलिसकर्मियों की बस पेड़ से टकराई, कई घायल

RNVLive

छतरपुर। आज ड्यूटी पर बागेश्वर धाम जा रहे थे पुलिसकर्मियों की बस बेकाबू होकर खाई में जा गिरी और पेड़ से टकरा गई। हादसा सुबह 4:30 बजे रेलवे ब्रिज पर ऑटो रिक्शा के बचने के चक्कर में हुआ। बस में कुल 10 पुलिसकर्मी सवार थे, जो घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।

सभी पुलिसकर्मी दतिया के थे जो आचार संहिता के चलते ड्यूटी पर छतरपुर आए थ। जिन्हें आज सुबह बागेश्वर धाम में ड्यूटी पर लगाया गया था। घायल सभी पुलिसकर्मियों को एंबुलेंस की मदद से सुबह 5 बजे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया

RNVLive

डॉ रोशन द्विवेदी ने बताया कि 10 पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है, जिनमें 9 को मामूली चोट आई है। वही एक गंभीर है जिसे ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मी ड्यूटी पर जा रहे थे, रेलवे ब्रिज के पास सामने से ऑटो आ गया जैसे बचाने के चक्कर में गाड़ी 25-30 फीट नीचे उतर गई जिससे सभी 10 पुलिस कर्मी का घायल हुए हैं। यह सभी पुलिसकर्मी दतिया बटालियन के थे।

घटना में घायल पुलिस कर्मी

बुधनाराम, 55 साल, संजय बट्टी, 35 साल, उदयभान सिंह, 33 साल ,कोक सिंह, 55 साल ,नजराम, 60 साल, अतेन्द्र सिंह, 25 साल ,भीम सिंह दांगी, 27 साल. जगदीश सिंह, 48 साल, शाहरुख खान, 26 साल ,देवेंद्र कुमार, 56 साल, इनमें से प्रधान आरक्षक जगदीश प्रसाद को ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

Total Visitors

6189728