मकरोनिया नगर और ग्रामीण में विधायक लारिया ने किया महाजनसंपर्क
सागर: नरयावली विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े का जनसंपर्क काफी तेज गति से चल रहा है। सोमवार को नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने मकरोनिया नगर के अनेक वार्ड एवं ग्रामीण क्षेत्रों में महा जनसंपर्क कर मतदाताओं से लोकसभा प्रत्याशी को जीताकर कमल खिलाने की अपील की। उन्होंने नगर पालिका के वार्ड 11, 12 एवं 14 सहित सागर ग्रामीण मण्डल के बेरखेरी गुरू, चितौरा, जसराज, पिपरिया रामवन, उदयपुरा तिवारी, किषनपुरा, बन्नाद, बम्होरी बीका, चावड़ा आदि ग्रामों में भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने मतदाताओं से कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है। सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारा गया है और प्रत्येक व्यक्ति लाभान्वित हुआ है। हमें ऐसी सरकार को चुना है जो अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति की चिंता करती है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन गरीबों की भी चिंता की जिनके पास अपने स्वयं के मकान नहीं थे। प्रधानमंत्री आवास योजना चला कर पक्के मकान देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हमेशा वोट गरीबों के लिए लेकिन उनका ही शोषण किया। यह कांग्रेस का चेहरा है। लेकिन जब देश की जनता को कांग्रेस की असलियत मालूम पड़ी तो जनता ने एक तरफ कांग्रेस को सरकार से बाहर किया तो दूसरी तरफ आज देखा जाए तो कांग्रेस का नाम निशान मिटने वाला है, वह उनकी स्वयं की करतूत से भारत सरकार है जहां अनेकों योजनाएं चलाकर आमजन को इसका लाभ दिलाया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। इस बार हमें भारतीय जनता पार्टी को केंद्र में 400 पार करना है। इसके लिए आप अपनी बेटी, अपनी बहन, अपनी बहू, डॉक्टर लता वानखेड़े को भारी मतों से विजय श्री देकर संसद में पहुंचने का काम करें और उन्हें भरपूर आशीर्वाद दें। जनसंपर्क के दौरान पार्षदगण भाजपा पदाधिकारी, महिला मोर्चा पदाधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।