लोकसभा निर्वाचन 2024 नाम निर्देशन के तीसरे दिन चार अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए नाम निर्देशन पत्र
सागर। लोक सभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत सागर संसदीय क्षेत्र -05 में नाम निर्देशन पत्र जमा होने के तीसरे दिन आज चार नामांकन पत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के समक्ष जमा किए गए।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आज इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्र भूषण सिंह बुंदेला के द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया। इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से अमित दुबे राम जी ने भी अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में धर्मेंद्र बनपुरिया के द्वारा भी अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया। इसी प्रकार निर्दलीए प्रत्याशी के रूप में अमित दुबे के द्वारा भी नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया। बता दें कि इसके पूर्व दो नाम निर्देशन पत्र जमा किए जा चुके हैं। इस प्रकार अब तक कुल छः नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए हैं। नाम निर्देशन पत्र अब गुरूवार को जमा किए जाएंगे।