भीषण सड़क हादसा मोटरसाइकिल और कार की भिड़ंत
सागर। जिले के सानौधा थाना क्षेत्र सागर-दमोह रोड साजली नदी के पास मोटरसाइकिल और फोर व्हीलर वाहन की भिड़ंत मोटरसाइकिल चालक राजू पटेल गंभीर रूप घायल जिला अस्पताल के लिए रिफर किया।
वही कार भोपाल से मैहर शादी में जा रही थी की मोटरसाइकिल सवार सब्जी बैचने परसोरिया बाजार जा रहा था बताया जा रहा था।वही प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया फोर व्हीलर बहुत तेज रफ्तार में जा रही थी।और कार चालक ने रागं साइट जाकर मोटर साईकल सवार राजू पटैल को जोरदार टक्कर मार दी और उसके बाद कार भी पलट गई।
जिसमे कार सबार चार लोग भी घायल हुए है वही राजू पटैल निवासी साजली (गिरवर) की हालत गंभीर बताई जा रही है।