होमगार्ड जवान ने नोटो के बंडल पर गाना बजाया, जांच शुरू

होमगार्ड जवान ने नोटो के बंडल पर गाना बजाया, जांच शुरू

पलंग पर की पैसों की बारिश,होमगार्ड जवान की जांच शुरू होमगार्ड जवान नोट दिखाकर गा रहा था बारिश कर दूं पैसों की, वीडियो देख एसपी ने बैठा दी जांच

यह कोई फिल्मी सीन नहीं हैं और न ही कोई कलाकार गाना गा रहा है। मूंछों पर ताव देकर नोटों की गड्डियां दिखा रहा यह खाकी वर्दीधारी जवान उज्जैन का होमगार्ड सैनिक रवि शर्मा है। उसने मोबाइल पर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर दिया। इसमें वह नोटों की गड्डियां सजाकर सोता हुआ नजर आ रहा है। रील के बैकग्राउंड में मैं बारिश कर दूं पैसों की गाना बज रहा है। रील में दिखाई दिया कि होमगार्ड सैनिक 500, 200 और 100 की गाड्डियों को सजाकर सोया हुआ है। कुछ गड्डियों पर बैंक ऑफ इंडिया की मोहर भी दिख रही है। पुलिस के आला अफसरों ने जब नोटो की गडिड्यां देखीं तो सबकी आंखें फटी रह गईं। एक होमगार्ड जवान के पास इतना पैसा देखकर सभी हैरत में पड़ गए। एसपी प्रदीप शर्मा तक भी वीडियो पहुंचा तो भी भौचक्के रह गए। उन्होंने तत्काल जांच बैठा दी है। जांच का जिम्मा भी एडिशनल एसपी को दिया है। एसपी ने कहा है कि अगर होमगार्ड जवान रुपयों के संबंध में सही जानकारी नहीं देता है तो रुपए जब्त कर लिए जाएं। होमगार्ड जवान ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि जरूरत के समय कुछ लोगों ने मेरी मदद नहीं की थी। इस रील के माध्यम से मैं ऐसे लोगों को ये बताना चाहता था कि समय सभी का एक जैसा नहीं रहता है। रील में दिखाई दे रहे रुपयों के बारे में होमगार्ड सैनिक रवि शर्मा ने बताया कि कुछ समय पहले उसने एक मकान बेचा है और यह रुपए उसी के हैं। इसके सबूत भी जिला होमगार्ड कमांडेंट संतोष जाट को प्रस्तुत कर दिए गए हैं। मैंने बैंक की डिटेल दी है। होमगार्ड सैनिक के घर पैसों की बारिश कहां से हुई है यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल वीडियो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top